फिल्म शूटिंग के वक्त अनुपमा फेम एक्टर को Aishwarya Rai ने किया था इग्नोर, शेयर किया एक्सपीरियंस
Aishwarya Rai Ignored Rushad Rana: रुशद राणा ने ऐश्वर्या राय और प्रीति जिंटा को लेकर बात की हैं. उन्होंने दोनों एक्ट्रेसेस संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया.
Aishwarya Rai Ignored Rushad Rana: अनुपमा में नजर आए एक्टर रुशद राणा टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. टीवी के अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है. वीर जारा, रब ने बना दी जोड़ी और मोहब्बतें में नजर आ चुके हैं. हाल ही में एक्टर ने फिल्म सेट और एक्ट्रेसेस संग काम करने को लेकर रिएक्ट किया है.
ऐश्वर्या राय संग अच्छा नहीं रहा एक्सपीरियंस
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रुशद ने बताया कि उन्होंने ऐश्वर्या राय और प्रीति जिंटा संग काम किया है. लेकिन दोनों ही एक्ट्रेसेस ने उन्हें इग्नोर कर दिया. रुशद ने एक्ट्रेसेस संग काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. एक्टर ने कहा- 'मेरा ऐश्वर्या संग कोई इंटरेक्शन नहीं हुआ. उन्हें सीधा देखना चूज किया. प्रीति जिंटा ने भी वीर जारा के वक्त ऐसा ही किया था. आप क्या कर सकते हैं? आप उन लोगों को बिल्कुल भी Hi नहीं बोल सकते हो जो आपको इग्नोर करना चूज करे.'
View this post on Instagram
कैसा था शाहरुख और रानी का बिहेवियर?
इसके अलावा रुशद ने शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की तारीफ की. उन्होंने बताया कि जब वो शाहरुख खान से रब ने बना दी जोड़ी में मिले तो उन्होंने मोहब्बतें में साथ किए गए काम को याद किया. रुशद ने कहा ये मेरे लिए शॉकिंग था क्योंकि मोहब्बतें 8 साल पहले आई थी.
रानी मुखर्जी के काम को लेकर रुशद ने कहा- रानी ने मुझसे कहा था कि उनकी मां मेरे काम की बहुत बड़ी फैन है. उस वक्त मैं शो कहता है दिल कर रहा था और रानी की मां वो शो रोजाना देखती थीं. रानी भी कभी-कभी उनकी मां को ज्वॉइन करती थीं.
बता दें कि रुशद को अनुपमा में देखा गया था. इस शो में वो काव्या के एक्स हसबैंड के रोल में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- पहाड़ों में सुकून भरे पल बिताते नजर आए Sunny Deol, फोटो शेयर कर लिखा- तूफान से पहले की शांति