ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक पर अमिताभ बच्चन ने दिया बड़ा हिंट
Aishwarya-Abhishek Divorce Confirmed: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर लंबे समय से तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन अब अमिताभ बच्चन के जरिए फैंस को उनके तलाक को लेकर बड़ा हिंट मिल गया है.
Aishwarya-Abhishek Divorce Confirmed: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर लंबे समय से तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है. हालांकि अब तक कपल या उनकी फैमिली की तरफ से इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था. वहीं अब अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों को कंफर्म माना जा रहा है.
अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 16 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. 11 अक्टूबर को उनका बर्थडे था और उनके इस खास दिन को कौन बनेगा करोड़पति 16 के मंच पर भी सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान एक वीडियो चलाया गया जिसमें अमिताभ बच्चन के घरवालों ने एक स्पेशल मैसेज के साथ उन्हें बर्थडे विश किया है.
बर्थडे वीडियो से गायब रहीं ऐश्वर्या राय
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन की पूरी फैमिली की विशेज शामिल थीं. वाइफ जया बच्चन, बेटी श्वेता नंदा बच्चन, नाती अगत्स्य नंदा और नातिन नव्या नंदा नवेली तक ने उन्हें बधाई दी. बिग बी की पोती आराध्या बच्चन की भी कुछ तस्वीरें इसमें शामिल थीं. लेकिन ऐश्वर्या राय कहीं नजर नहीं आईं. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस दावा कर रहे हैं कि ये इस बात की तरफ इशारा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक तलाक ले रहे हैं.
फैंस ने किया डिवोर्स का दावा!
बता दें कि ऐशवर्या राय ने 11 अक्टूबर को देर रात अमिताभ बच्चन के लिए बर्थडे पोस्ट किया था. इसे एक यूजर ने रेडिट पर शेयर किया तो एक शख्स ने लिखा- 'अगर किसी ने आज का केबीसी एपिसोड देखा, तो ये लगभग सेपरेशन कंफर्म करता है, वीडियो में ऐश की एक भी झलक उन्हें बधाई देते हुए नहीं दिखी.'
दूसरे ने लिखा- 'केबीसी में आज साबित हो गया, ऐश को छोड़कर सभी के स्निपेट वहां थे. इसके अलावा, उन्होंने नव्या, अगस्त्य को बोलते हुए दिखाया लेकिन आराध्या की कुछ सेकंड की तस्वीरें और बस इतना ही. ऐश का तो नामो निशान भी नहीं है.'
'हर कोई जानता है कि वे अलग हो गए हैं'
इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- 'उसके पास कोई हालिया तस्वीर नहीं है क्योंकि वे मुश्किल से ही एक साथ हैं. पता नहीं उसने यह बेकार जन्मदिन की शुभकामनाएं क्यों पोस्ट कीं. हर कोई जानता है कि वे अलग हो गए हैं, एबी सीनियर कभी भी आराध्या के बारे में बात नहीं करते हैं, बच्चन परिवार में कोई भी उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करता है, वे दिखावा क्यों करते हैं? ऐश की ओर से सिर्फ सद्गुण का इशारा है.'
ये भी पढ़ें: काजल राघवानी कर रहीं हैं मिस्ट्री मैन को डेट, शादी की तारीख का खुद किया खुलासा