Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी के बाद इमोशनल Karan Johar ने लिखा पोस्ट, कहा- फील कर रहा हूं प्राउड...
Karan Johar On Kiara Sid Marriage: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन को लॉन्च करने वाले करण जौहर इस समय काफी प्राउड फील कर रहे हैं.

Karan Johar On Kiara Sid Marriage: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन को लॉन्च करने वाले करण जौहर इस समय काफी प्राउड फील कर रहे हैं. करण इस समय प्राउड फील कर रहे हैं क्योंकि उनके तीनों स्टूडेंट्स का घर बस गया है. करण जौहर ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी में शिरकत की और इंस्टाग्राम पर एक इमोशमल पोस्ट किया.
करण जौहर ने लिखा, “मैं उनसे (सिद्धार्थ मल्होत्रा) डेढ़ दशक पहले मिला था... शांत, मजबूत और फिर भी बहुत संवेदनशील. मैं कियारा से उसके कई साल बाद मिला था... वो भी उतनी ही खामोश, मजबूत और समान रूप से संवेदनशील... फिर वे एक-दूसरे से मिले और मुझे उस पल में एहसास हुआ कि ये स्ट्रेंथ और डिग्निटी के दो पिलर हैं जो एक साथ जादुई प्रेम कहानी बना सकते हैं … उन्हें शादी करते देखना , किसी परियों की कहानी से कम नहीं था."
उन्होंने आगे कहा, "जब उन्होंने मुहब्बत के मंडप पर एक दूसरे को प्यार के वादे करते देखा तो उनके आस-पास के सभी लोगों ने उस खास पल और एनर्जी को महसूस किया. मैं गर्व से खुशी से और केवल प्यार से उन दोनों को देख रहा था! आई लव यू सिड... आई लव यू की…. आज का दिन हमेशा के लिए आपका हो…”
View this post on Instagram
बता दें कि वो करण ही थे जिन्होंने सबसे पहले इन दोनों को साथ में इमेजिन किया था. करण ने दोनों को लस्ट स्टोरीज की सक्सेस पार्टी में दोनों को पहली बार साथ देखा था और कहा था कि इन दोनों की राहें एक दूसरे से जरूर जुड़ेंगी. यही नहीं इन दोनों की शादी की प्लानिंग का खुलासा करने वाले भी करण जौहर ही थी.
यह भी पढ़ें- कियारा-सिद्धार्थ की शादी के बाद मुंबई के लिए निकले करण जौहर, गले पर बैंडेज लगा देख फैंस हुए हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























