जूही चावला के बर्थडे के मौके पर जब आमिर खान ने दिखाया अपना शरारती अंदाज
अपने जन्मदिन के मौके पर जूही चावला ने एक विशेष स्कूल से आये दिव्यांग छात्र से भी पर्यावरण संबंधी एक पेंटिंग स्वीकार की. इस मौके पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की मुहिम से जुड़े लोगों को जूही ने अपने घर पर आमंत्रित किया था.

मुम्बई: हमेशा से ही बेहद सादगी से अपना जन्मदिन मनानेवाली जानी-मानी अभिनेत्री जूही चावला का आज 52वां जन्मदिन है. जन्मदिन के इस खास मौके पर जूही चावला ने मुम्बई में मलाबार हिल स्थित अपने बंगले में एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उनके साथ कई फिल्में काम कर चुके आमिर खान ने बर्थडे के मौके पर उनके घर में आकर उनके साथ प्रैंक किया था.
जूही ने बताया, "एक बार आमिर खान मेरे घर में मुझे बर्थडे की शुभकामनाएं देने पहुंचे और मुझे बर्थडे विश किया. वो अपने साथ एक अच्छा-खासा दिखनेवाला तोहफा भी लाये थे, जिसे देखकर मैं काफी खुश रही थी. मगर आमिर ने वो तोहफा खोला तो उसमें महज एक छोटी सी चॉकलेट निकली! इस शरारत के बाद आमिर की हंसी थी कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी."
आमिर खान के साथ 'कयामत से कयामत तक', 'हम हैं राही प्यार के' और 'इश्क' जैसी सुपरहिट फिल्म देनेवाली जूही चावला ने आमिर खान की शरारत की एक और मिसाल भी एबीपी न्यूज़ को दी.
जूही ने बताया, "मैं आमिर के साथ 'इश्क' फ़िल्म की शूटिंग कर रही थी. ऐसे में लंच ब्रेक के वक्त मेरे लिए केक मंगवाया गया. केक काटने के दौरान आमिर ने मेरे साथ शरारत की और मेक-अप लगे मेरे मुंह पर केक लगा दिया, जिससे मैं हक्की-बक्की रह गयी. इसके बाद आमिर वहां से तेजी से भाग खड़े हुए. ऐसे में मैंने भी उनका पीछा किया और उनके मुंह पर केक लगाकर ही दम लिया."
उल्लेखनीय है कि पर्यावरण से संबंधी बाबा सदगुरू की पहल 'कावेरी कॉलिंग' से जुड़ीं जूही चावला ने अपने 52वें जन्मदिन के मौके पर लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने की भी गुजारिश की.
यहां पढ़ें
4 साल के बच्चे को गाली देने पर ट्रोल हुईं थी स्वरा, अब कहा- मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया
सिंगर सेलिना गोमेज को होना पड़ा था बॉडी शेमिंग का शिकार, अब हेटर्स को दिया करारा जवाब
दीपिका पादुकोण के इस Red HOT अंदाज के कायल हुए रणवीर सिंह, कमेंट कर कही ऐसी बात
दीपिका पादुकोण के इस Red HOT अंदाज के कायल हुए रणवीर सिंह, कमेंट कर कही ऐसी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















