TMC सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने रचाई शादी, साझा की ये तस्वीर
अभिनेत्री नुसरत जहां ने कई बंगाली फिल्मों में काम किया है. जहां इस बार पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद चुनी गई हैं.

कोलकाता: अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत जहां परिणय सूत्र में बंध गईं, उन्होंने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी रचाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी तुर्की के बोडरम में हिंदू रीति रिवाज से हुई. शादी की पुष्टि टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने खुद की. उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर निखिल जैन के साथ तस्वीर साझा किए और लिखा- Towards a happily ever after with @nikhiljain09 ❤️
View this post on Instagram
शादी समारोह में परिवार के लोगों के साथ करीबी दोस्तों को बुलाया गया था. नुसरत की दोस्त और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती भी शामिल हुई. उन्होंने भी एक तस्वीर के साथ #njaffair लिखा.
View this post on Instagram
नुसरत जहां ने 16 जून को फादर्स डे के दिन अपनी हल्दी रस्म की तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में नुसरत अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं और काफी भावुक दिख रही हैं.
नुसरत जहां पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद चुनी गई हैं. उन्होंने बीजेपी के सायंतन बसु को 3,50,369 मतों से हराया है. टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में महिलाओं को खास तवज्जों दी थी.
View this post on Instagram
नुसरत ने कई बंगाली फिल्मों में काम किया है. 'खोखा 420', 'खिलाड़ी', 'सोंधे नमार आगेय' जैसी फिल्मों से नुसरत को काफी प्रसिद्धि मिली. नुसरत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























