जब 'मेला' के सेट पर छिपकर रो रहे थे आमिर खान तभी पहुंच गई थीं ट्विंकल खन्ना, मजेदार है किस्सा
Aamir Khan-Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना ने एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने आमिर खान को उनकी फिल्म मेला के सेट पर चट्टान के पीछे रोते हुए पकड़ा था. इसकी वजह भी उन्होंने बताई थी.
Aamir Khan-Twinkle Khanna: आमिर खान और ट्विंकल खन्ना ने साल 2000 में आई फिल्म मेला में काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. वहीं अब सालों बाद आमिर और ट्विंकल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस टर्न्ड ऑथर ट्विंकल बताती नजर आ रही हैं कि उन्होंने एक बार आमिर खान को फिल्म के सेट पर रोते हुए पकड़ा था.
आमिर खान ने क्यों ट्विंकल को थप्पड़ मारा था?
दरअसल 2015 में, करण जौहर ने ट्विंकल खन्ना की किताब मिसेज फनीबोन्स के लॉन्च को होस्ट किया था. इवेंट में आमिर खान भी मौजूद थे. इसी दौरान बातचीत में करण जौहर ने आमिर से पूछा कि क्या उन्होंने कभी सोचा था कि ट्विंकल एक अच्छी एक्ट्रेस होंगी. इस पर ट्विंकल ने कहा, “एक बार उन्होंने मुझसे पूछा, जब मैं काम पर फोकस नहीं कर रही थी, तो मैंने कहा कि मैं अक्षय के बारे में सोच रही थी. उन्होंने मुझे लगभग थप्पड़ मार दिया था.” आमिर ने ये सुनकर हैरानी जाते हुए कहा, “क्या मैंने? मैंने उस तरह से रिएक्ट नहीं किया होगा.” जब करण ने दबाव डाला, तो आमिर ने उन्हें 'शानदार' अभिनेत्री कहा. बाद में करण जौहर ने बताया कि भले ही ट्विंकल एक्टिंग में माहिर नहीं थीं, लेकिन उनमें किसी और चीज का टैलेंट था, जो लोगों की इंसल्ट करना है.
चट्टान के पीछे आमिर खान को ट्विंकल ने पकड़ा था रोते हुए
इसके बाद ट्विंकल ने 'मेला' के सेट से एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार आमिर खान को एक बड़ी चट्टान के पीछे रोते हुए देखा था क्योंकि फिल्म के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने उनके एक सुझाव को ठुकरा दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था, “वह अपने शॉट के बारे में समझाने के लिए निर्देशक के पास गए थे, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी. अब ये आमिर हैं जो अपने काम को लेकर काफी सीरियस हैं तो उनका दिल टूट गया. मैंने उन्हें क विशाल चट्टान के पीछे बैठा हुआ और रोते हुए पाया था.!”
'मेला' फ्लॉप ना होती को अक्षय-ट्विंकल की नहीं होती शादी
बता दें कि आमिर खान और ट्विंकल ने फिल्म 'मेला' में एक साथ काम किया था, ट्विंकल ने अक्षय कुमार से कहा था कि अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई तो वह उनसे शादी कर लेंगी और अक्षय की किस्मत से मेला बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई और बाद में दोनों ने शादी कर ली. इसे लेकर आमिर ने कहा था कि हालांकि उन्हें इस कंडीशन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन उन्हें खुशी है कि उन्होंने ट्विंकल की शादी में 'योगदान' दिया.
ये भी पढ़ें- शादीशुदा डायरेक्टर संग उड़ी प्यार की अफवाह, पत्नी ने सेट पर आकर Urmila Matondkar को जड़ दिया था थप्पड़!