तारा सुतारिया के Ex बॉयफ्रेंड आदर जैन ने चार साल किया था टाइम पास, अब बोले- 'हमेशा आलेखा को किया प्यार'
Aadar Jain-Alekha Advani: तारा सुतारिया के एक्स आदर जैन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने चार साल टाइम पास किया और उन्हें हमेशा से आलेखा से प्यार था.

Aadar Jain-Alekha Advani Mehndi Function : आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने हाल ही में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में अपनी मेहंदी सेरेमनी होस्ट की. कपल के मेहंदी फंक्शन में रीमा जैन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सोनी राजदान, करिश्मा कपूर, करीना कपूर सहित कई सेलेब्स शामिल हुए. इस दौरान आदर ने आलेखा के लिए इमोशनल स्पीच भी दी. वहीं आनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में आदर ने कहा कि चार साल उन्होंने टाइमपास किया और उन्होंने हमेशा आलेखा से ही सच्चा प्यार किया है.
आदर जैन ने चार साल किया टाइमपास
अलेखा के लिए अपने गहरे प्यार का इज़हार करते हुए आदर ने कहा, “मैंने हमेशा उससे प्यार किया है और मैं हमेशा उसके साथ रहना चाहता हूं. तो उसने मुझे टाइम-पास के जरिए 20 साल के इस लंबे सफर पर भेज दिया. यह इंतजार के लायक था क्योंकि मुझे इस सुंदर, खूबसूरत महिला से शादी करनी है, जो एक सपने की तरह दिखती है. मैं तुमसे प्यार करता हूँ, और यह इंतज़ार के लायक था. यह एक रहस्य है, मैंने हमेशा उससे प्यार किया है।.मैंने अपनी जिंदगी के चार साल टाइम पास किए हैं. लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं, बेबी."
View this post on Instagram
फिलहाल कपल की शादी का जश्न टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.उनके फंक्शन की झलकियां ऑनलाइन सामने आ रही हैं. बता दें कि 2024 की शुरुआत में, आदर और अलेखा ने गोवा में एक ड्रीमी व्हाइट वेडिंग की थी. इस इंटीमेट फंक्शन में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. दोनों ने फंक्शन से कई शानदार तस्वीरें भी शेयर की थीं.
View this post on Instagram
तारा सुतारिया से रिलेशनशिप में थे आदर जैन
बता दें कि अलेखा से पहले आदर जैन बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों अक्सर पब्लिकली एक साथ दिखाई देते थे और कपूर फैमिली के फंक्शनंस में भी शामिल होते थे, हालांकि, उनका रिश्ता 2023 में ख़त्म हो गया था. दिलचस्प बात ये है कि अलेखा और तारा फ्रेंड्स थीं. कथित तौर पर दोनों के बीच काफी स्ट्रॉन्ड बॉन्ड था. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी वे एक-दूसरे को फॉलो करती थीं. अलेखा ने एक बार आदर और तारा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें मजाक में खुद को "तीसरा पहिया" कहा था.
रीमा जैन के बेटे और बॉलीवुड के दिग्गज राज कपूर और कृष्णा कपूर के पोते आदर जैन ने 2017 में कैदी बैंड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और आखिरी बार उन्हें हैलो चार्ली में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- संजीव कपूर को जड़ा था थप्पड़, अपनी मां को कोर्ट तक घसीटा, फिर कैंसर ने ली थी इस दिग्गज एक्ट्रेस की जान
Source: IOCL























