एक्सप्लोरर
रिलीज के पहले हफ्ते में 'रेड' ने की जबरदस्त कमाई, कमाए इतने करोड़
अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में अबतक करीब 63 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

नई दिल्ली: अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में अबतक करीब 63 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इस कमाई के साथ फिल्म साल की दूसरी बड़ी फिल्म बन गई है जिसने रिलीज के पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई की है. फिल्म ने गुरुवार को करीब 4.66 करोड़ की कमाई की. इससे पहले फिल्म ने बुधवार को 5.36 करोड़ और मंगलवार को 5.76 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इससे पहले फिल्म ने सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए करीब 6 करोड़ की कमाई की थी. इसी के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब तक कुल 63.05 करोड़ की कमाई की.
#Raid has an EXCELLENT Week 1... SECOND HIGHEST Week 1 of 2018... Weekend 2 will give an idea of its lifetime biz... Fri 10.04 cr, Sat 13.86 cr, Sun 17.11 cr, Mon 6.26 cr, Tue 5.76 cr, Wed 5.36 cr, Thu 4.66 cr. Total: ₹ 63.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 23, 2018
ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अजय देगवन ने इमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभाई है वहीं इलियाना उनकी पत्नी के रोल में नजर आई हैं. पहले रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर और गानों को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था जिसे देखने के बाद तो साफ था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बी बेहतर प्रदर्शन करेगी.TOP 5 - 2018 Opening Week biz... 1. #Padmavaat ₹ 166.50 cr [9 days; select previews on Wed, released on Thu]... Note: Hindi + Tamil + Telugu. 2. #Raid ₹ 63.05 cr 3. #PadMan ₹ 62.87 cr 4. #SonuKeTituKiSweety #SKTKS ₹ 45.94 cr 5. #Pari ₹ 22.75 cr India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 23, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Source: IOCL























