फिल्मों से दूर रहना चाहते थे Bollywood के बादशाह Shahrukh Khan, ऐसे बना शानदार करियर
शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो फिल्मों में काम करना बिल्कुल नहीं चाहते थे. सीरियल करते-करते लोगों ने मुझे अप्रोच करना शुरू कर दिया और देखते-देखते ये सफर कब टीवी स्टार से एक्टर तक पहुंच गया पता ही नहीं चला.

बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत बॉलीवुड के किंग खान बन गए है. लाखों दिलों पर राज करने वाले शाहरुख ने सफलता का मुकाम पाने के लिए काफी स्ट्रगल किया. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वो क्यों एक्टर नहीं बनना चाहते थे. शाहरुख खान ने बताया कि टीवी पर जो फॉजी सीरियल आया था वो बहुत पॉपुलर हो गया था. लोगों ने मुझे इस टीवी शो में बहुत पसंद किया था. इस शो के बाद मेरे पास फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए, लेकिन मैं फिल्मों में नहीं आना चाहता था. उस समय मैं अपनी एमबीए कर रहा था. मैं फिल्मों में काम करना नहीं चाहता था.’
शाहरुख खान आगे बताते हैं, ‘जब मैं दिल्ली में था तो मेरे पास मुंबई से हेमा और सिप्पी जी का कॉल आया और कहा कि हम एक फिल्म बना रहे है तो आप मुंबई आ जाओ. मैंने सोचा अगर मुझे फिल्म करनी भी है तो मैं अपनी मर्जी पर करूंगा. अपनी खुशी से करूंगा, साफ-सूथरी और अच्छी. छोटा बैनर, बड़ा बैनर, अच्छा डायरेक्टर है, गंदा डायरेक्टर है ऐसा मैंने कभी नहीं सोचा था. बस मैंने ये सोचा जिस फिल्म में किरदार निभाऊंगा वो अच्छा होना चाहिए.’
उन्होंने आगे कहा, ‘जब भी मैं फिल्म साइन करता हूं तो मैं लोगों को बहुत परेशान करता हूं. जो मेरे पास अपनी फिल्म की कहानी लेकर आते है तो मैं ये कहता हूं आप पहले पूरी स्टोरी लिखकर लाइए वो भी डायलॉग के साथ क्योंकि मुझे अपने आप पर इतना भरोसा है कि कोई भी मुझे कैरेक्टर दीजिए मैं प्ले करूंगा. मुझे जो भी अपने जीवन में सफलता मिली है वो सिर्फ और सिर्फ मेरी मेहनत से प्राप्त हुई हैं.’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























