एक्सप्लोरर
एक या दो नहीं तीन से ज्यादा भाषाओं में बात करते हैं ये स्टार्स, जानिए कौन बोलता है कितनी भाषाएं
बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेसेज हैं जो हिंदी और इंग्लिश के अलावा कई और भाषा का ज्ञान रखते हैं.

Amitabh Bachchan ,Deepika Padukone
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर और एक्ट्रेस की फिल्में कई भाषाओं में अलग-अलग ऑडियंस के लिए बनाई जाती हैं. केवल हिंदी में ही नहीं सिनेमा जगत में जब एक फिल्म बनती है तो उसे कई भाषाओं (Languages) में रिलीज किया जाता है. ऐसे में कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं जो अपनी फिल्मों की डबिंग दूसरों से ना करवा कर खुद अपनी फिल्म की डबिंग दूसरी भाषाओं में भी करते हैं. इसके लिए वो दूसरी भाषा की क्लासेस भी लेते हैं. तो वहीं कुछ स्टार्स (Bollywood Stars) ऐसे भी हैं जो साउथ और तेलगु सिनेमा भी काम कर चुके हैं. हिंदी इंग्लिश के साथ-साथ तेलुगु और साउथ की फिल्मों में भी इन स्टार्स ने एक्टिंग का लोहा मनवाया है. कई इंडस्ट्री में काम कर इन स्टार्स को कई भाषाओं का ज्ञान हो जाता है. इस लिस्ट में बताएंगे आपको उन सितारों के बारे में जो एक या दो नहीं बल्कि 3 से ज्यादा भाषाओं में बात कर सकते हैं. जी हां बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेसेज हैं जो हिंदी और इंग्लिश के अलावा कई और भाषा का ज्ञान रखते हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
फिल्मी जगत के शहंशाह अमिताभ बच्चन चार भाषाएं जानते हैं. बिग बी आसानी से अंग्रेजी, उर्दू ,पंजाबी और हिंदी में बात कर सकते हैं.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण को भी 4 भाषाओं का ज्ञान है. एक्ट्रेस हिंदी, अंग्रेजी, कोंकणी और तुलु दोनों में बात कर सकती हैं. साथ ही साथ एक्ट्रेस बंगाली भाषा भी अच्छे से जानती है.
विद्या बालन (Vidya Balan)
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन 6 भाषाएं जानती हैं. तमिल, हिंदी, बंगाली, मराठी, मलयालम और अंग्रेजी में बात करना विद्या अच्छे से जानती हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)
यह बात तो आप सब जानते हैं कि ऐश्वर्या की मूल भाषा तुलु है. लेकिन मिस यूनिवर्स रह चुकी ऐश्वर्या नौ अलग-अलग भाषाओं में बात कर सकते हैं. हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी, तेलगु, तुलु, मराठी, कन्नड़, उर्दू और स्पेनिश भाषाओं का ज्ञान रखती हैं ऐश्वर्या.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL




























