एक्सप्लोरर
Waheeda Rehman: फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं वहीदा रहमान लेकिन इस मज़बूरी के चलते उठाना पड़ा था ये कदम
Waheeda Rehman Career: 13 साल की उम्र में ही पिता की मौत हो गई और डॉक्टर बनने का सपना वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) छोड़ना पड़ा.

गुरु दत्त
Waheeda Rehman Life Facts: CID, प्यासा, नील कमल जैसी बेहतरीन फिल्मों से अभिनय की गहरी छाप छोड़ने वालीं वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) कभी हीरोइन बनना नहीं चाहती थीं, लेकिन मजबूरियां इन्हें फिल्मी दुनिया तक ले आईं. वहीदा डॉक्टर बनना चाहती थीं. लेकिन, 13 साल की उम्र में ही पिता की मौत हो गई और डॉक्टर बनने का सपना उन्हें छोड़ना पड़ा. पिता के गुजरने के बाद भरतनाट्यम् में महारत हासिल कर चुकीं वहीदा को तेलुगु फिल्मों में काम मिला, जहां से उनकी किस्मत ने हिंदी सिनेमा के रास्ते खोले.
तेलुगू फिल्म के प्रीमियर पर वहीदा पर गुरु दत्त की नजर पड़ी. गुरु दत्त ने वहीदा को मुंबई बुलाया और CID फिल्म में लीड रोल दिया. गुरु दुत्त चाहते थे कि दिलीप कुमार, मधुबाला कि तरह वहीदा फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लें, लेकिन वहीदा नहीं मानीं. उल्टा 17 साल की वहीदा ने गुरु के सामने फिल्म करने की शर्त रखना शुरू कर दिया. पहली शर्त थी कि मां सेट पर साथ आएगी और दूसरी सबसे जरूरी शर्त थी कि फिल्मों में वो खुद अपनी कॉस्ट्यूम फाइनल करेंगी और रिवीलिंग कपड़े या बिकिनी नहीं पहनेंगी.

गुरु के साथ काम करने के लिए बड़े-बड़े सितारे हर शर्त मान लिया करते थे, लेकिन न्यूकमर वहीदा का ये रवैया गुरु दत्त को हैरान कर गया. तीन दिन तक बात बंद रही लेकिन आखिरकार गुरु दत्त मान गए. गुरु दत्त के साथ वहीदा ने क्लासिक फिल्म प्यासा, कागज के फूल, चौदहवी का चांद, 12 ओ क्लॉक, साहिब बीवी और गुलाम, फुल मून जैसी फिल्में कीं. दोनों की नजदीकियां भी काफी सुर्खियों में रहीं. जब ये बात गुरु की पत्नी तक पहुंची तो वो बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गईं.

वहीदा ने गुरु से अलग होने के बाद सत्यजीत रे और बासु चटर्जी जैसे बड़े फिल्ममेकर्स के साथ कई हिट फिल्में दीं. अपने उसूलों और शर्तों पर फिल्में करने वालीं वहीदा को गाइड, तीसरी कसम, नील कमल और रेशमा और शेरा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. कमलजीत से शादी करने के बाद वहीदा ने फिल्मों में काम करना लगभग बंद कर दिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
विश्व
Source: IOCL




























