एक्सप्लोरर
Shashikala: इस एक्ट्रेस ने देखा था कंगाली का ऐसा दौर, सड़कों पर भटकीं, फुटपाथ पर सोईं और भीख में मिला खाना खाया
Shashikala Tragic Life: सालों तक छोटे-मोटे रोल करने के बाद 1959 में शशिकला (Shashikala) को पहचान तो मिली, लेकिन हीरोइन नहीं वैंप की.

शशिकला
Shashikala Tragic Life Facts: बात एक जमाने की मशहूर अदाकारा शशिकला (Shashikala) की. 4 अगस्त 1932 में शशिकला एक अमीर खानदान में जन्मीं थीं. लेकिन बचपन में पिता का बिजनेस ऐसा डूबा कि 6 भाई-बहनों का परिवार सड़कों पर आ गया. शशिकला कम उम्र में ही लोगों के घर काम करने को मजबूर थीं. परिवार मुंबई पहुंचा तो न घर था न कोई कमाई. शशिकला खूबसूरत थीं तो पिता ने इन्हें पैसे कमाने फिल्मों में काम करने भेज दिया.
10 साल की शशिकला ने कई महीनों तक स्टूडियो के चक्कर काटे तो नूर जहां और उनके पति की मदद से जीनत फिल्म की कव्वाली में काम मिला. पहली कमाई 25 रुपए हुई. सालों तक छोटे-मोटे रोल करने के बाद 1959 में शशिकला को पहचान तो मिली, लेकिन हीरोइन नहीं वैंप की. 19 साल की उम्र में शशिकला ने ओपी सहगल से शादी की और दो बेटियों की मां बनीं. कुछ महीनों बाद ही पति-पत्नी के बीच झगड़े इतने बढ़े की बात मारपीट तक पहुंच गई.

परेशान होकर शशिकला एक शख्स के साथ विदेश चली गईं, लेकिन ये उनकी जिंदगी का सबसे बुरा फैसला साबित होने वाला था. जिस शख्स के साथ शशिकला ने घर बसाने के सपने देखे उसने उन्हें बेरहमी से पीटा. महीनों तक टॉर्चर किया. तंग आकर शशिकला भारत भाग आईं तो घरवालों ने दरवाजे नहीं खोले. महीनों तक सड़कों पर भटकीं, फुटपाथ पर सोईं और भीख में मिला खाना खाया.

शांति ढूंढने आश्रम पहुंचीं तो लोगों ने मदद की. कोलकाता पहुंचकर शशिकला, मदर टेरेसा की मदद करने लगीं. 9 साल बाद मुंबई पहुंचकर शशिकला ने टीवी इंडस्ट्री से फिर वापसी की. टीवी शोज के अलावा इन्हें कभी खुशी कभी गम, चोरी-चोरी, मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. 2002 में शशिकला इंडस्ट्री से दूर हो गईं. 4 अप्रैल 2021 में शशिकला का निधन हो गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL




























