Bigg Boss 14: एजाज खान के बचाव में आए सलमान खान, लगाई घरवालों की क्लास
पूरा घर एजाज को कुछ ना कुछ कहता रहता है पर वो ज्यादा किसी से मुंह नहीं लगाते. वहीं इस वीकेंड के वार में सलमान खान सभी घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई दिए.

Bigg Boss 14 में सलमान खान वीकेंड के वार में सभी घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई दिए. लेकिन इस वीकेंड के वार में सलमान खान एजाज खान पर मेहरबान होते हुए दिखाई दिए. उन्होंने बारी बारी से सभी को अलग-अलग मुद्दों पर फटकारा. जब बात एजाज और पवित्रा की अग्रेसिव लड़ाई की आई तब उन्होंने सभी की क्लास लगा दी.
आपको बता दें, पिछले हफ्ते पवित्रा पुनिया और एजाज खान की बहुत बुरी लड़ाई एक बार नहीं कई बार देखने को मिली. पवित्रा ने गुस्से में आकर एजाज को अपशब्द कहे और धक्का-मुक्की भी की, जबकि एजाज चोटिल हैं. उसी हफ्ते जैस्मिन और एजाज के बीच भी कहासुनी देखने को मिली. इतना ही नहीं जान कुमार सानू ने भी एजाज के साथ गाली-गलौच की. तीनों को अपनी-अपनी हरकतों के लिए सुनना पड़ा. वहीं जिन्होंने घरवालों के इस बर्ताव पर कुछ नहीं कहा उन्हें भी सलमान ने खूब सुनाया.
सलमान ने सभी से एक ही बात कही कि अगर कोई आपका दोस्त है तो आपका फर्ज है कि आप उन्हें गलत काम करने से रोकें. कम से कम उन्हें उनकी गलती का एहसास दिलाएं. मानना नहीं मानना ये उनके ऊपर निर्भर करता है. पूरा घर एजाज को कुछ ना कुछ कहता रहता है पर वो ज्यादा किसी से मुंह नहीं लगाते. उनमें काफी संयम है. इस दौरान सलमान ने एजाज से भी अपने लिए स्टैंड लेने की सलाह दी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























