Pushpa Bhojpuri Version: ऊ अंटवा का भोजपुरी वर्जन सुना क्या, Tuntun Yadav बने भोजपुरी जगत के पुष्पा राज
Bhojpuri News: इस गाने में टुनटुन यादव पुष्पा राज बने नज़र आ रहे हैं. तो वह सृष्टि भारती समांथा रुथ प्रभु की तरह अपनी पतली कमर का जादू चलाती नजर आ रही हैं.

Tuntun Yadav Shrishti Bharti Viral Video Song: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा जब से रिलीज हुई है, तभी से वह फिल्म चर्चाओं के बाजार में छाई हुई है. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने तक दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. अगर आपने फिल्म पुष्पा (Pushpa) देखी है तो आपको इसका आइटम सॉन्ग ऊ अंटवा तो याद ही होगा.
समांथा प्रभु और अल्लू अर्जुन का यह आइटम सॉन्ग दर्शकों को खूब पसंद आया और इस गाने ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल भी मचाया. आज हम आपके लिए साउथ के इस गाने का भोजपुरी वर्जन लेकर आए हैं. जो यकीनन आपने अभी तक नहीं सुना होगा. इस गाने में टुनटुन यादव पुष्पा राज बने नज़र आ रहे हैं. तो वह सृष्टि भारती समांथा रुथ प्रभु की तरह अपनी पतली कमर का जादू चलाती नजर आ रही हैं.
इस वायरल हो रहे गाने की धुन दर्शकों को अपने इशारों पर नचाती दिख रही है. टुनटुन यादव के इस गाने को 2 हफ्ते पहले रिलीज किया गया था. टुनटुन यादव अपने ज्यादातर गाने टुनटुन म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज करना पसंद करते हैं. और यह गाना भी उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया है. इस गाने को दो हफ्तों में 2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने पर लाखों दर्शक रील बनाते नजर आ रहे हैं.
इस गाने की बढ़ती पॉपुलैरिटी देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि दर्शक इस गाने के भोजपुरी वर्जन को सुनने के लिए टकटकी लगाए इंतजार कर रहे थे. और इन दर्शकों की गुहार को सुनते हुए टुनटुन यादव ने ये गाना रिलीज कर धमाल मचा दिया है. सृष्टि भारती और टुनटुन यादव की केमिस्ट्री इस गाने में दमदार नजर आ रही है. दोनों ने समांथा और अल्लू अर्जुन के हुक स्टेप को कॉपी करने की पूरी कोशिश की है.
यह भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha: फिल्म को लेकर हो रहे बायकॉट ट्रेंड के बीच करीना कपूर ने लगाई गुहार, बोलीं- प्लीज हमारी फिल्म का..
एक करोड़ फीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस थीं Sridevi, स्टारडम देखकर कभी Salman Khan भी सहम गए थे!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















