12 बजे से पहले सेट पर क्यों कदम नहीं रखते Pawan Singh? मेकर्स को यूं चकमा देते हैं एक्टर
Pawan Singh Kissa: क्या आप जानते हैं कि पवन सिंह 12:00 बजे से पहले शूटिंग करने क्यों नहीं आते. अगर नहीं तो पढ़िए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.

Stories Of Bhojpuri Star Pawan Singh : पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार कहा जाता है. पवन सिंह के तेवर और ठाठ हमेशा भोजपुरी सिनेमा में हाईलाइट बनकर छाए रहे हैं. यह बात तो आप सभी जानते हैं कि पवन सिंह के पास अपनी हर एक चीज का जवाब हाज़िर रहता है. यकीन नहीं होता तो आप निरहुआ से ही जान लीजिए पवन सिंह का एक किस्सा. क्या आप जानते हैं कि पवन सिंह 12:00 बजे से पहले शूटिंग करने क्यों नहीं आते. अगर नहीं तो पढ़िए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.
यह किस्सा है निरहुआ और पवन सिंह की फिल्म के सेट का. निरहुआ और पवन सिंह की फिल्म की शूटिंग सुबह 9:00 बजे से शुरू होनी थी. लेकिन इस बीच सभी एक्टर तो सेट पर मौजूद थे लेकिन पवन सिंह नहीं. ऐसे में जब मेकर्स पवन सिंह का उनके मेकअप रूम से बुलाने गए तो पवन सिंह का जवाब सुन मेकर्स भी उनके सामने हाथ जोड़ने लगे.
निरहुआ ने पवन सिंह से जुड़ा यह किस्सा बताते हुए कहा था कि - फिल्म कर रहे थे मैं और पवन जी एक साथ... सब लोग 9:00 बजे पहुंच गए लेकिन पवन सिंह नहीं आए थे. तो जो प्रोड्यूसर थे वह सीधा पवन सिंह के कमरे में पहुंच गए. वो इनसे बोले - भैया सब रेडी है सब लोग आ गए हैं, तो ये कहते हैं -चलो चलते हैं लेकिन 12:00 बजे से पहले जिस फिल्म के सेट पर जाता हूं वो चलती नहीं है... बोलो तो मैं 7:00 बजे आ जाता हूं.. इनकी बातें सुन मेकर्स बोलते हैं नहीं भैया आप 12:00 बजे ही आइए.. बस हमारी फिल्म चलनी चाहिए. पवन सिंह से जुड़ा यह खुलासा निरहुआ ने कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) में किया था.
ये भी पढ़ें: 'Moving In With Malaika' के इस नए चैट फीचर से दर्शकों को होगा ये फायदा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















