Pawan Singh की बाहों में झूमती नजर आईं Kajal Raghwani, वायरल हुआ लेटेस्ट रोमांटिक वीडियो
Chimney Ke Aagi: पवन सिंह और मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी का यह गाना 5 घंटे पहले रिलीज किया गया था. इस गाने का टाइटल 'चिमनी के आगी' रखा गया है.

Pawan Singh And Kajal Raghwani Romantic Item Number: मेगास्टार पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी जगत का जाना माना नाम हैं. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के वह अभिनेता हैं, जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा को घर-घर पहुंचाया है. पवन सिंह यूं तो सिनेमाई पर्दे पर हर दूसरी एक्ट्रेस के साथ रोमांस रचाते नजर आए हैं लेकिन काजल राघवानी के साथ पवन सिंह की जोड़ी सबसे जुदा है. पवन सिंह और काजल राघवानी जब-जब सिनेमाई पर्दे पर एक साथ दिखे हैं, तब तब चाहने वालों की धड़कने तेजी से बढ़ी हैं. आज भी डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर पवन सिंह और काजल राघवानी का एक नया गाना रिलीज किया गया है. पवन सिंह और मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी का यह गाना 5 घंटे पहले रिलीज किया गया था. इस गाने का टाइटल चिमनी के आगी रखा गया है.
पवन सिंह के इस गाने को मात्र 5 घंटे में डेढ़ लाख से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है लगातार इस गाने पर व्यूज और लाइक्स की गिनती बढ़ती जा रही है. इस गाने को 40000 लोगों ने पसंद किया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ प्रियंका सिंह ने सुरों का जादू चलाया है. इस गाने के लिरिक्स सत्या संवारकर ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. पवन सिंह के गाने को दर्शकों से बेहद अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
काजल राघवानी के साथ नशीली श्याम की रात में पवन सिंह रोमांटिक होते नजर आए हैं. तो वहीं जिस तरह काजल राघवानी ने गुलाबी शर्ट ड्रेस पहने पवन सिंह को अपना लट्टू बनाया है वह देखने लायक है. पवन सिंह और काजल राघवानी दोनों इस वीडियो में ताबड़तोड़ रोमांस करते हुए गजब का डांस करते भी दिखें हैं. पवन सिंह का काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL






















