Bhojpuri Song: ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर अपनी 'नागिन' को बीन पर नचा रहे हैं Khesari Lal Yadav, 24 घंटे में एक्टर ने बना डाली हिस्ट्री
Trending Songs: श्वेता शर्मा को अपनी बीन की धुन पर नचाते खेसारी लाल यादव का यह अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जिसकी वजह से उनका गाना नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है.

Khesari Lal Yadav 'Nagin' Song Trending On No.1: दिन पर दिन भोजपुरी सिनेमा का दबदबा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में केवल बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी इन स्टार्स की धमक देखने को मिल रही है. हाल ही में ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने अपना नया गाना रिलीज किया था, जिसका टाइटल उन्होंने 'नागिन' रखा था. अपनी नागिन हसीना को बीन पर नचाते हुए खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा डाला है. यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव के गाने ने हिस्ट्री बना डाली है. 24 घंटे से भी कम वक्त में खेसारी लाल यादव के गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि यह गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 अपनी जगह बनाने में कमायाब रहा. खेसारी लाल यादव का यह गाना बीते दिन से खूब ट्रेंड कर रहा है.
ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर है खेसारी का गाना
24 घंटे से भी कम वक्त में इस गाने ने 5.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं और लगातार इस गाने पर व्यूज के गिनती बढ़ती ही जा रही है. खेसारी लाल यादव की बीन पर नागिन बनती नाच रही यह खूबसूरत हसीना कोई और नहीं बल्कि श्वेता शर्मा हैं. खेसारी लाल यादव के गाने में श्वेता शर्मा ने अपनी पतली कमर को फ्लॉन्ट करते हुए दर्शकों को अपना कदरदान बना डाला है. खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने को खुशी कक्कड़ ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.
वही बात करें खेसारी लाल यादव की तो खेसारी ने इस गाने में ओपन शर्ट लुक अपनाया है साथ ही अपने सिक्स पैक्स को जमकर फ्लॉन्ट किया है. खेसारी लाल यादव की यह मस्कुलर बॉडी देख कोई भी उन पर फिदा हो सकता है. खेसारी लाल यादव का यह गाना आपको सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर सुनने को मिलेगा. जिस रफ्तार से ये गाना बढ़ रहा है उसे देख लग रहा है कि कुछ ही दिनों में ये गाना 50 मिलियन व्यूज का आंकड़ा भी पार कर लेगा.
यह भी पढ़ें- 'मैंने ऐसे हालातों में की शादी जब कोई एक्ट्रेस...,' सालों बाद सैफ अली खान संग वेंडिग पर बोलीं करीना कपूर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























