सलमान खान का बॉडीगार्ड संग ये वीडियो हो रहा है वायरल, छुट्टी में भी साए की तरह शेरा रहते हैं साथ
कोरोना की वजह से सलमान खान अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में वक्त बिता रहे हैं और उसी जुड़ी हर वीडियो या फोटो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.

बॉलीवुड के दबंग खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कोरोना की वजह से देखभर में लॉकडाउन चल रहा था और उसी दौरान बॉलीवुड के सितारे कुछ न कुछ करके अपना टाइम पास करते दिख रहे थे. कुछ दिनों पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में शूटिंग शुरु की गई है. भारत में जब से लॉकडाउन लगा तब से बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर रुके हुए हैं और अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट करते हुए नज़र आते हैं.
सलमान खान भले ही पनवेल वाले फार्म हाउस पर रुके हुए हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और साथ ही साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. शेरा को हम सलमान खान के साथ हमेशा से कई समय से देखते आ रहे है. ऐसे में शेरा ने सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस का वीडियो शेयर किया है. जिसमें सलमान खान एक वॉक पर चलते हुए नज़र आ रहे हैं और जोर-जोर से हसंते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर तो ये लग रहा है सलमान खान इस मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं.
View this post on InstagramFollowing the Legend........ My Maalik @Beingsalmankhan #Salmankhan #Legend #Sheraa #Beingsheraa
सलमान खान के साथ बना ये वीडियो शेरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान आगे चलते नजर आ रहे हैं जबकि शेरा उनके पीछे-पीछे चलते दिख रहे हैं. सलमान खान इस वीडियो में एक कैजुअल लुक में दिख रहे और चोरो तरफ खूबसूरत पेड़ और पानी दिखाई दे रहे हैं.
शेरा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'दिग्गज को फॉलो करते हुए, मेरे मालिक.' सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए शेरा ने सलमान खान को भी टैग किया हुआ है. सोशल मीडिया पर सलमान खान और शेरा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सलमान खान के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























