सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में अरमान मलिक ने टाली अपनी नए गाने की रिलीज
बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने अपने नए गाने की रिलीज को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में टाल दिया है. अरमान ने रविवार को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है

बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने अपने नए गाने की रिलीज को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में टाल दिया है. अरमान ने आज यानि रविवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है जिसमें उन्होंने लिखा है, "मुझे अभी-अभी पता चला कि 'दिल बेचारा' भी छह जुलाई को रिलीज हो रही है और सुशांत को दिल से सम्मान देने के लिए हमने एक टीम के रूप में मिलकर हमारे आगामी एकल गीत 'जरा ठहरो' की रिलीज को 8 जुलाई तक टालने का फैसला लिया है. आपके धैर्य के लिए आपका शुक्रिया."
इसके अलावा अरमान ने ये भी लिखा, "सुशांत को ऑन और ऑफ स्क्रीन देखकर मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट आई है. उसका चला जाना एक व्यक्तिगत क्षति है. कल हम 'दिल बेचारा' का ट्रेलर देखेंगे, तो आइए हम उनकी असीम प्रतिभा, उनके उत्साह और सबसे महत्वपूर्ण उन्हें याद करते हैं."Watching Sushant on and off screen always made me smile. His loss continues to feel personal. Tomorrow, when we watch the trailer of #DilBechara, let us celebrate his boundless talent, his enthusiasm and more importantly HIM ♥️ pic.twitter.com/tEo4dVMSVQ
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) July 5, 2020
आपको बता दें कि 'दिल बेचारा' सुशांत की आखिरी फिल्म है. ये फिल्म साल 2014 में आई हॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की आधिकारिक रीमेक है, जो इसी नाम से लिखे गए जॉन ग्रीन के मशहूर उपन्यास पर आधारित है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























