Arjun Kapoor ने बताई अपनी आपबीती, बोले-'एक समय मैं टूटने की कगार पर पहुंच गया था'
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने बताया है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनकी फिटनेस की जर्नी को कितना बड़ा धक्का लगा था.अर्जुन ने बताया है कि उन्होंने एक साल के इस कठिन समय को कैसे काटा और कमबैक किया.

Arjun Kapoor Fitness Journey: एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में अर्जुन कपूर ने ठीक एक साल पहले कोरोना संक्रमित होने और इसके बाद के स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की है. अर्जुन ने इस पोस्ट में बताया है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनकी फिटनेस की जर्नी को कितना बड़ा धक्का लगा था.अर्जुन ने बताया है कि उन्होंने एक साल के इस कठिन समय को कैसे काटा और कमबैक किया…
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर लिखते हैं, ‘वन ईयर एनिवर्सरी !आप सोच रहे होंगे किस चीज़ की ? यह कोई खुशियों वाली एनिवर्सरी नहीं है. दरअसल, आज से ठीक एक साल पहले मैं कोरोना पॉजिटिव हुआ था, जिसके चलते मेरी फिटनेस की जर्नी को गहरा धक्का लगा और मेरी फिटनेस लगभग ट्रैक से ही उतर गई थी. मैने तब ज़ूम सेशन के जरिए @drewnealpt से फिटनेस ट्रेनिंग लेना शुरू ही की थी, तभी पता चला कि मुझे कोरोना हुआ है'.

अर्जुन कपूर आगे लिखते हैं कि, 'मेरे जैसे व्यक्ति के लिए स्ट्रगल एक सतत चलने वाली प्रोसेस है, मेरे लिए हर दिन मायने रखता है, हर ट्रेनिंग और हर सेशन मायने रखता है. मुझे आज भी याद है कि सभी सावधानी रखने के बावजूद मेरे साथ ऐसा हुआ, मैं इमोशनली और मेंटली टूटने की कगार पर आ गया था.'अर्जुन बताते हैं, 'हालांकि, मैने खुद से कहा कि मैं दोगुनी मेहनत के साथ शानदार वापसी करूंगा, मैने अच्छा खाना और अपने माइंड और बॉडी पर पूरा भरोसा रखा जिसके बलबूते धीरे-धीरे मैं वापसी करने में कामयाब हो सका'. अर्जुन आगे कहते हैं कि, 'कोरोना होने के एक साल बाद, आज भी मैं 'वर्क इन प्रोग्रेस हूं' और मुझे अपनी इस जर्नी पर फक्र है. मैं आज जहां हूं वहां बेहद खुश हूं. #MakeEveryDayCount #WorkInProgress'. आपको बता दें कि अर्जुन जल्द ही फिल्म भूत पुलिस में नज़र आने वाले हैं. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो कि 17 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:
Arjun Kapoor दिखाई दिए बिल्डिंग से बड़े और फिर हो गए छोटे, Video देख Fans पड़ गए चक्कर मे
Source: IOCL



























