Viral Video: 'धक-धक करने लगा' अंकिता लोखंडे का दिल, पीली साड़ी पहन मटकाई ऐसी कमरिया की घायल हुए देखने वाले
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का 'धक-धक करने लगा' सॉन्ग पर डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस डांसिंग वीडियो में उन्होंने पीली रंग की सिंपल साड़ी पहनी हुई है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने खुद को माधुरी दीक्षित का फैन बताया है.

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं. ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी होते हैं. कुछ घंटे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह माधुरी दीक्षित के पॉपुलर सॉन्ग 'धक-धक करने लगा' पर डांस कर रही हैं.
अंकिता ने सिंपल पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है और अपनी दिलकश अदाओं को दिखा रही हैं. दिलकश अदाओं से भरे इस वीडियो ने उनके फैंस को इक्साइटेड कर दिया है और ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उनके डांसिंग मूव्स फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अंकिता अपने इस डांस वीडियो को फैनगर्ल मूमेंट बता रही हैं. वह खुद को माधुरी दीक्षित की फैन भी बता रही हैं.
खुद को बताया माधुरी दीक्षित का फैन
अंकिता लोखंडे ने इस डांसिंग वीडियो के कैप्शन में लिखा,"एक कलाकार हमेशा एक कलाकर ही रहेगा चाहे वो छोटे या बड़े पर्दे पर परफॉर्म करें... या एक इंस्टाग्राम रील पर. माधुरी दीक्षित नेने मैम हमेशा से आपकी फैन रही हूं." इसके साथ ही उन्होंने दिल और स्माइली वाला इमोजी भी शेयर किया है.
यहां देखिए अंकिता लोखंडे का इंस्टाग्राम वीडियो-
View this post on Instagram
इस फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू बता दें कि अंकिता लोखंडे ने शो 'पवित्र रिश्ता' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इस शो में अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. दोनों काफी लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया और दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़े. सुशांत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बनाया. साल 2019 में अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौत स्टारर 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
ये भी पढ़ें-
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की खूबसूरत एक्ट्रेस लता सबरवाल ने कहा डेली सोप को अलविदा, जानें क्या कहा
क्या Nora Fatehi और Angad Bedi के बीच आ गई थीं Neha Dhupia? ऐसे हुआ था ब्रेकअप!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























