पर्दे पर किसिंग सीन्स देना नहीं था मंजूर इस वजह से अमृता राव ने ठुकरा दी यशराज की फिल्म
साल 2006 में फिल्म 'विवाह' में अपने काम से अमृता राव सभी का मन मोह लिया और वह इस फिल्म से इतनी हिट हुई कि उसका नाम कभी भी किसी के दिल से नहीं मिट सकता.

आज अमृता राव का जन्मदिन है, जिन्होंने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. आज अमृता अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. आपको बता दें कि अमृता राव ने साल 2002 में फिल्म 'अब के बरस' से अपनी शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद, वह साल 2006 में फिल्म 'विवाह' में दिखाई दीं. शादी के ऊपर आधारित फिल्म करने के बाद, अमृता ने अपने काम से सभी का मन मोह लिया और वह इस फिल्म से इतनी हिट हुई कि उसका नाम कभी भी किसी के दिल से नहीं मिट सकता.
इस फिल्म के बाद, उनके करियर को एक नई उड़ान मिली और उन्होंने हे बेबी (2007), शौर्य (2008), लाइफ पार्टनर (2009) और जाने कहां से आए है (2010) जैसी फिल्मों में अभिनय किया. इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें कि साल 2007 में अमृता को रणबीर कपूर के साथ एक फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन अमृता ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. कहा जाता है कि यशराज की इस फिल्म में, वह रणबीर परदे पर के साथ एक किसिंग सीन्स फिल्माया जाना था और इस की वजह से वह इस फिल्म में काम करने के लिए मना कर दिया.
वैसे, बहुत कम लोग जानते हैं कि जब अमृता राव 16 साल की थीं, तब उनका क्रिकेटर नयन मोंगया पर क्रश था. वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में बताया. वैसे, अमृता राव ने आरजे अनमोल से शादी की. दोनों ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और उसके बाद दोनों ने 15 मई 2016 को मुंबई में शादी कर ली.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























