इस महीने से शुरु कर सकते हैं Ajay Devgn Drishyam 2 की शूटिंग, जानिए कब रिलीज हो सकती है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन इस साल के अगस्त या सितंबर के महीने में फिल्म ‘दृश्यम 2’ की शूटिंग शुरु करेंगे. इस फिल्म का साल 2022 में रिलीज होने की संभावना है.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी फिल्मों को काफी सोच समझकर चुना करते हैं क्योंकि उन्हें अच्छे से इस बात का पता है कि फैंस एक्टर को कैसी फिल्म में देखना पसंद करते हैं. कुछ सालों पहले अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishaym) रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया था कि वो इस फिल्म के दूसरे पार्ट को देखने और रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. अब अजय देवगन के फैन्स के लिए खुशखबरी है. खबरों की माने तो जल्द ही अजय फिल्म ‘दृश्यम 2’ की शूटिंग शुरु करेंगे.
हाल ही में मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है. इस फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस फिल्म को देखने के बाद फैंस ‘दृश्यम 2’ का हिंदी रीमेक बनाने की मांग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये खबर सामने आई है कि जल्द ही अजय देवगन फिल्म ‘दृश्यम 2’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरु कर देंगे. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ इस बार भी तब्बू पुलिस का किरदार निभाते हुए नज़र आ सकती हैं. वहीं इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त या सितंबर के महीने में शुरु की जाएगी और इस फिल्म को अगले साल यानी 2022 में रिलीज किया जा सकता है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, फिल्म ‘दृश्यम’ को साल 2015 में रिलीज किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने काफी धमाकेदार कमाई की थी. अजय देवगन और तब्बू के अलावा इस फिल्म में अभिनेत्री श्रेया सरन भी मुख्य भूमिका में थीं. वहीं अजय देवगन को आखिरी बार फिल्म ताण्हाजी में देखा गया था और इस फिल्म को साल 2020 में रिलीज किया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























