Dhanush से अलग होने के बाद काम पर फोकस कर रही हैं Rajinikanth की बेटी Aishwaryaa, डायरेक्ट कर रही हैं ये गाना
धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) ने हाल ही में अपने अलग होने की जानकारी दी थी. अब अलग होने के बाद ऐश्वर्या ने काम पर वापसी कर ली है.

Aishwaryaa Rajinikanth Back To Work: साउथ के कपल धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) शादी के 18 साल बाद अलग हो गए हैं. धनुष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके ऐश्वर्या से अलग होने की जानकारी फैंस को दी है. ये खबर सुनने के बाद हर कोई चौंक गया है. धनुष के फैंस को विश्वास नहीं हो रहा है. धनुष ने अलग होने के बाद ऐश्वर्या ने काम पर वापसी कर ली है. धनुष से अलग होने के 2-3 दिन बाद ही काम पर वापसी कर रही हैं. वह एक लव सॉन्ग को डायरेक्ट कर रही हैं.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या इस समय काम कर रही हैं. वह टिप्स और प्रेरणा अरोड़ा के लिए हैदराबाद में एक गाना डायरेक्ट कर रही हैं. रिपोर्ट की माने तो ये वैलेंटाइन डे सॉन्ग है और एक रोमांटिक गाना होने वाला है. इस गाने का शूट 25 जनवरी को शुरू होगा और 27 जनवरी तक चलेगा. वह तीन दिन तक इस गाने को शूट करने वाले हैं. ऐश्वर्या अपने काम को लेकर इस समय काफी बिजी हैं.
View this post on Instagram
ऐसा होगा गाना
रिपोर्ट्स की माने तो इस गाने में एक लड़की होगी दो साउथ इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी की बेटी का किरदार निभाएगी वहीं लड़का मुंबई से होगा. ये गाना काफी खास होने वाला है.
धनुष के पिता का आया रिएक्शन
धनुष और ऐश्वर्या के अलग होने पर एक्टर के पिता कस्तूरी राजा का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि दोनों का तलाक नहीं हो रहा है और ये एक पारिवारिक झगड़ा है. उन्होंने कहा है कि धनुष और ऐश्वर्या दोनों ही इस समय चेन्नई में नहीं हैं. दोनों से मेरी फोन पर बात हुई है. वह अभी हैदराबाद में हैं.
आपको बता दें धनुष और ऐश्वर्या साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों के दो बेटे यात्रा और लिंगा हैं. जिनके साथ अक्सर धनुष सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
Source: IOCL


























