50 सेकेंड के एड शूट के लिए Nayanthara की फीस उड़ा देगी आपके होश, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतने करोड़
Nayanthara Fees for Ad Shoot: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की डिमांडिंग एक्ट्रेस नयनतारा ने 50 सेकेंड के एड शूट के लिए मोटी फीस चार्च की थी. वो फिल्म इंडस्ट्री की महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शुमार हैं.

Actress Nayanthara Fees for Ad Shoot: इन दिनों साउथ सिनेमा का बोलबाला है. 'पुष्पा', 'आरआरआर', 'केजीएफ' की सफलता के बाद साउथ फिल्मों के सितारों के पांव जमीन पर नहीं हैं. इन सितारों की डिमांड तो अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब होने लगी है. वहीं बात करें नयनतारा (Nayanthara) की तो ये एक्ट्रेस इस इंडस्ट्री की चर्चित और महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. हालांकि नयनतारा (Nayanthara) ने अभी तक कोई बॉलीवुड फिल्म साइन नहीं की है लेकिन देशभर में उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. नयनतारा उस समय काफी चर्चा में आई थीं जब उन्होंने एक एड शूट के लिए करोड़ों की फीस चार्ज की थी.
महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं नयनतारा:
जी हां मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नयनतारा (Nayanthara) ने एक एड फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. दो दिन के इस एड शूट की शूटिंग के लिए नयनतारा ने ये फीस वसूली थी जो उस एक बड़ी खबर का हिस्सा थी. वहीं एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये फीस लेती हैं.
इस फिल्म ने बनाया सुपरस्टार:
आपको बता दें नयनतारा (Nayanthara) का असली नाम ‘डायना मरियम कुरियन’ हैं लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हें नयनतारा के ही नाम से ही जानते हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में मलयालम फिल्म 'मनासीनाकाडे' से की थी. 'चंद्रमुखी' (Chandramukhi) नयनतारा के करियर की सबसे सफल फिल्म रही जिसके जरिए उन्हें फैंस के बीच पहचान हासिल हुई. एक्ट्रेस ने 'इमाइका', 'वेलइक्करन', 'जय सिम्हा', जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है. आपको बता दें बॉलीवुड फिल्म 'भूल भुलैया' (Bhool Bhulaiyaa) नयनतारा की फिल्म 'चंद्रमुखी' का हिंदी रीमेक है.
प्रभुदेवा के साथ कभी जुड़ा था नाम:
प्रभुदेवा (Prabhu Deva) के साथ कभी नयनतारा (Nayanthara) के प्रेम के किस्से फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा में रहे. लेकिन ये रिश्ता कुछ सालों बाद दम तोड़ गया. इन दिनों नयनतारा फिल्म निर्देशक विग्नेश शिवन को डेट कर रही हैं और खबरें हैं कि दोनों 9 जून को शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
Sidhu Moosewala Last Rites LIVE UPDATES : गांव के शमशान घाट पर नहीं यहां किया जाएगा सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























