Abhijit Bhattacharya ने Akshay Kumar को लेकर किया बड़ा दावा, खिलाड़ी कुमार के करियर को लेकर कह दी ये बात
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने 'बॉलीवुड के खिलाड़ी' अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार को उन्होंने एक बड़ा स्टार बनाया है. उन्होंने दावा किया कि अक्षय आज की तारीख में एक बड़े कलाकार हैं और यह सब उनके गाने की वजह से ही हुआ है.

बॉलीवुड के फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में उन्होंने 'बॉलीवुड के खिलाड़ी' अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. एक लाइव सेशन के दौरान उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार को उन्होंने एक बड़ा स्टार बनाया है. उन्होंने अक्षय को गरीबों का मिथुन चक्रवर्ती भी बताया. उन्होंने दावा किया कि अक्षय आज की तारीख में एक बड़े कलाकार हैं और यह सब उनके गाने की वजह से ही हुआ है.
अभिजीत ने कहा, "मैं स्टार्स के लिए गाने के लिए बना हूं, एक्टर्स के लिए नहीं. यह मायने नहीं रखता कि मैं कितना अच्छा गाता हूं. अगर वह व्यक्ति स्टार नहीं है तो उसकी कोई कीमत नहीं. एक तरफ शाहरुख खान हैं तो दूसरी तरफ सुनील शेट्टी. अब शाहरुख खान स्टार हैं, जब वे बोलते हैं तो उनकी एक क्लास होती है और सुनील के साथ रफ एंड टफ अपील जुड़ी हुई है. मैंने सुनील और शाहरुख दोनों के लिए गाने गाए हैं. दोनों पर फिल्माए गए मेरे गाने हिट रहे हैं."
अक्षय कुमार को लेकर किया बड़ा दावा
उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर भी बड़ा दावा किया. उन्होंने अक्षय कुमार के स्टारडम की शुरुआत के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "मेरे संगीत ने अक्षय कुमार को स्टार बनाया. जब उन्हें लॉन्च किया गया, तब वे स्टार नहीं थे. उन्हें पहले 'गरीबों का मिथुन चक्रवर्ती' माना जाता था. ठीक वैसे ही जैसे मिथुन चक्रवर्ती को 'गरीबों का अमिताभ बच्चन' माना जाता था." उन्होंने आगे कहा, "संगीत में बड़ी ताकत होती है. यह एक एक्टर को स्टार बना देता है फिर चाहे देव आनंद हों, राज कपूर हों या फिर राजेश खन्ना. अक्षय कुमार फिल्म 'खिलाड़ी' (1992) के बाद स्टार बने. मैंने इसके गाने 'वादा रहा सनम' को आवाज दी थी. ये सभी एक्टर्स पहले स्टार नहीं थे. लेकिन मेरी आवाज ने उन्हें स्टार बना दिया."
इन्हें भी पढ़ें :
इस आलीशान घर में रहती हैं Vidya Balan, देखें घर के अंदर की झलक
सिंगल होकर खुश नहीं थे Ranbir Kapoor, कहा था- अकेलापन दुखी करता है
टॉप हेडलाइंस

