बॉलीवुड हस्तियों के 5 भाई-बहन जो कर रहे हैं करोड़ का कारोबार
जब भी हम बॉलीवुड हस्तियों के भाई-बहनों के बारे में बात करते हैं, तो हम ज्यादातर उनकी पहचान सिर्फ स्टार के भाई या बहन के रूप में ही की जाती है

जब भी हम बॉलीवुड हस्तियों के भाई-बहनों के बारे में बात करते हैं, तो हम ज्यादातर उनकी पहचान सिर्फ स्टार के भाई या बहन के रूप में ही की जाती है. लेकिन ये पूरी तरह से उन्हें या उनके काम को परिभाषित नहीं करता. भले ही वो स्टार किड्स हों, लेकिन हर कोई खुद को बड़े पर्दे पर देखने की इच्छा नहीं रखता. वास्तव में, मशहूर हस्तियों के भाई-बहन होने के बावजूद, इन लोगों ने लाइमलाइट से दूर रहना ही ठीक समझा और अपना रास्ता खुद बनाया. रिद्धिमा कपूर साहनी से लेकर कर्णशर्मा तक, आज की स्टोरी ऐसे ही मशहूर कलाकारों के भाई-बहन के नाम है.
View this post on InstagramVenice ✔ We came, we saw, we conquered #LAtheKapoorWay @discoverLA✌????
Rhea Kapoor- सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor) और हर्षवर्धन कपूर की बहन रिया कपूर ने डायेक्शन को चुना. उन्होंने 'वीरे दी वेडिंग' और 'आयशा' जैसी फिल्में बनाई. इसके अलावा रिया कपूर एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट भी हैं. उन्होंने सोनम कपूर के साथ मिलकर साल 2017 में 'Rheson' नाम का ब्रॉन्ड लॉन्च किया. साथ ही रिया कपूर ने साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि वो 'पीपा बेला ब्रॉन्ड' के साथ मिलकर अपना पहली ज्वैलरी लाइन खोलेंगी.
View this post on Instagram
Siddharth Chopra- प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra jonas) के छोटे भाई, सिद्धार्थ चोपड़ा ने साल 2014 में, पुणे में 'द मुगशॉट लाउंज' नाम से अपना रेस्टोरेंट लॉन्च किया. साथ ही वो प्रियंका और मां मधु चोपड़ा के साथ अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'पर्पल पेबल पिक्चर्स' में भी काम करते हैं.
Riddhima Kapoor Sahni- रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा कपूर ने एक्ट्रेस बनने के बजाय फैशन और ज्वैलरी डिजाइनर के रूप में अपनी पहचान बनाई. वो दिल्ली में आर ज्वैलरी नाम की ज्वैलरी लाइन की भी मालकिन हैं.
Karnesh Ssharma- अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के भाई कर्नेश शर्मार प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्मज़ के सह-संस्थापक हैं. उन्होंने अपनी बहन के साथ मिलकर 'बुलबुल', 'पाताल लोक' और 'एन एच 10' जैसी कई शानदार फिल्मों को प्रड्यूस किया है.
Ekta Kapoor- जीतेंद्र की बेटी और तुषार कपूर की बहन एकता कपूर एक फिल्म निर्माता और निर्देशक के रूप में टेलीविजन और बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. 2012 में, उन्हें 36 साल की उम्र में उन्हें फोर्ब्स एशिया पावरफुल बिजनेसवुमेन में शामिल किया गया था. इसके अलावा साल 2017 में, उन्होंने ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया, एएलटी बालाजी, जिसने एमओएम-मिशन ओवर मार्स, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल, मेंटलहुड और कोड एम जैसी सीरील रिलीज हो चुकी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























