हरियाणा: गोपाल कांडा पर बीजेपी की दो टूक, कहा- किसी तरह का कोई समर्थन नहीं ले रही है
हरियाणा लोकहित पार्टी विधायक से विधायक चुनकर आए गोपाल कांडा का समर्थन बीजेपी ने ठुकरा दिया है. चंडीगढ़ के यूटी गेस्ट हाउस में बीजेपी विधायकों की बैठक खत्म हो चुकी है जहां खट्टर राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

नई दिल्ली: भाजपा के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने कहा था कि हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा के समर्थन पर भाजपा की विधायक दल की बैठक के बाद निर्णय होगा. लेकिन अब सरकार बनाने के लिए सिरसा से हरियाणा लोकहित पार्टी विधायक से विधायक चुनकर आए गोपाल कांडा का समर्थन बीजेपी ने ठुकरा दिया है. गोपाल कांडा को लेकर भाजपा के अंदर विरोध के स्वर उठने लगे हैं.
पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने बलात्कार एवं हत्या के आरोपी विधायक गोपाल कांडा का समर्थन लिए जाने की कोशिशों पर आपत्ति व्यक्त करते हुए पार्टी को सलाह दी कि वह सत्ता के लिए अपने नैतिक आधार को ना भूलें. हरियाणा बीजेपी का कहना है कि गोपाल कांडा को सरकार में शामिल किए जाने का सवाल ही नहीं बनता है.
चंडीगढ़ के यूटी गेस्ट हाउस में बीजेपी विधायकों की बैठक खत्म हो चुकी है जहां खट्टर राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनोहर लाल खट्टर कल दोपहर दो बजे शपथ भी ले सकते हैं. खट्टर दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनने जा रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता अनिल विज ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'गोपाल कांडा को सरकार में शामिल करने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता, न ही हम उनका समर्थन स्वीकार कर रहे हैं.'
क्या है मामला
5 अगस्त 2012 को एयर होस्टेस गीतिका शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट में लिखा था कि वह गोपाल कांडा से परेशान होकर अपनी जान दे रही है. उसने कांडा और उसके सहयोगी आरोपी अरुणा चड्ढा पर भी परेशान करने के आरोप लगाया था. 2009 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज कर गोपाल कांडा हुड्डा सरकार में मंत्री बने थे
Source: IOCL
















