कल होने वाली बैठक से पहले शिवसेना ने जाहिर किए अपने कड़े तेवर, कहा- 'महाराष्ट्र की कुंडली तो हम ही बनाएंगे'
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जिस नेता या विधायक के पास 145 विधायकों का समर्थन होगा वह राज्य का सीएम बन सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की कुंडली तो हम ही बनाएंगे. बता दें कि कल शिवसेना ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है.

मुंबई: कल गुरुवार को शिवसेना ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक पर सबकी नजरें होंगी. सहयोगी पार्टी बीजेपी के साथ सीएम पद को लेकर जारी तल्खी के बीच शिवसेना की इस बैठक को अहम माना जा रहा है. इससे पहले आज पार्टी के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने कहा कि किस तारे को चमक देना है, इतनी ताकत आज भी शिवसेना के पास है.
महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना के बीच तकरार पर एनसीपी का कटाक्ष, कार्टून बनाकर कसा तंज
संजय राउत ने कहा, ‘’महाराष्ट्र की कुंडली तो हम ही बनाएंगे. कुंडली में कौन सा ग्रह रखना है और कौनसे तारे जमीन पे उतारने हैं, किस तारे को चमक देना है, इतनी ताकत आज भी शिवसेना के पास है.’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘’जिस भी नेता या विधायक के पास 145 विधायकों का समर्थन होगा वो महाराष्ट्र का सीएम बन सकता है. राज्यपाल उसी को निमंत्रण देंगे जिसके पास 145 का आंकड़ा या सबसे बड़ी पार्टी होगी लेकिन इसके बाबजूद भी उसे सदन में बहुमत साबित करना होगा.’’
Sanjay Raut, Shiv Sena: Maharashtra ki kundali to hum hi banayenge. Kundali mein kaunsa greh kahan rakhna hai aur kaunse taare zameen pe utaarne hain, kis taare ko chamak dena hai, itni taakat aaj bhi Shiv Sena ke paas hai. pic.twitter.com/UQiPI5iQhl
— ANI (@ANI) October 30, 2019
महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना में तल्खी जारी, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा- अगर हालात बदलें...
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अभी किसी पार्टी को अकेले इतने आंकड़ें नहीं मिले हैं कि वह अकेले सरकार बना ले. बीजेपी ने 105 सीटें जीती हैं जो बहुमत के आंकड़े से चालीस सीटें कम हैं. शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है. दोनों के आंकड़े बहुमत के पार हैं लेकिन अभी तक दोनों के बीच तालमेल नहीं बन पाया है. सीएम पद और 50-50 फॉर्मूले को लेकर बयानबाजी जरूर हो रही है.
उधर आज देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य की जनता ने शिवसेना और बीजेपी गठबंधन को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हमने गठबंधन के लिए ही वोट मांग हैं. ऐसे में राज्य में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की ही सरकार बनेगी इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए. बीजेपी ने आज विधायक दल की बैठक ही और इसमें देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया. अब कल शिवसेना की बैठक पर सबकी नजरें टिकी होंगी.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















