राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव, देखें बीजेपी-कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने किसे बनाया उम्मीदवार
हर पार्टी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.

राज्यसभा में 15 राज्यों के 56 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है। इन सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने हैं. हर पार्टी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी हैं। हालांकि, इसमें 15 फरवरी तक बदलाव होना तय है। यहां हम बता रहे हैं कि अब तक किन पार्टियों ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है और चुनाव कैसे होंगे.
बीजेपी
राज्यसभा में सबसे ज्यादा सांसद भेजने की क्षमता वाली बीजेपी ने अधिकतर सीटों के लिए अपने उम्मीदवार जारी कर दिए हैं. इसमें उत्तर प्रदेश से सात उम्मीदवार हैं, जिनमें पूर्व कांग्रेस मंत्री आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अपमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन शामिल हैं. इसके अलावा बिहार (भीम सिंह, धर्मशीला गुप्ता), छत्तीसगढ़ (राजा देवेंद्र प्रताप सिंह), हरियाणा (सुभाष बरला), कर्नाटक (नरायण कृष्णासा भांडगे), उत्तराखंड (महेंद्र भट्ट), पश्चिम बंगाल (शमिक भट्टाचार्य), गुजरात (जेपी नड्डा, गोविंदभाई ढोलकिया, मयनभाई नायक, जसवंत सिंह परमार), महाराष्ट्र (अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्ण, अजीत गोपछदे), ओडिशा (अश्विनी वैष्णव), मध्य प्रदेश (एल मुरुगन), राजस्थान (चुन्नीलाल ग्यारसिया, मदन राठौर) भी राज्यसभा सांसद के उम्मीदवारों का एलान किया गया है. हालांकि, भाजपा को अभी कई अन्य उम्मीदवारों के नाम का एलान करना है. कर्नाटक से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और उत्तराखंड से अनिल बलूनी को इस बार टिकट नहीं मिला है.
कांग्रेस
कांग्रेस ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. राजस्थान से सोनिया गांधी, बिहार से अखिलेश प्रसाद, हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंदोर राज्यसभा जाएंगे.
तृणमूल कांग्रेस
तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए अपने चार उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. इसमें पत्रकार सागरिका घोष, नेता सुष्मिता देव, नदीमुल हक शामिल हैं.
समाजवादी पार्टी
अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन और रामजीलाल सुमन के साथ अलोक रंजन के राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है.
जनता दल (यूनाइडेट)
नीतीश कुमार ने अपने चहेते संजय झा को अपना उम्मीदवार चुना है.
बीजू जनता दल
बीजू जनता दल की तरफ से देबाशीष सामंत्रे और सुभाशीष कुनिता को टिकट मिला है.
वाईएसआर कांग्रेस
वाईएसआर कांग्रेस ने वाईवी सुब्बा रेड्डी, जी बाबू राव और एम रघुनंदा रेड्डी को अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है.
क्या हैं मौजूदा हालात
राज्यसभा सांसद का कार्यकाल छह साल का होता है और यहां हर दो साल में 33 फीसदी राज्यों से सांसदों के लिए चुनाव होते हैं. मौजूदा समय में राज्यसभा में कुल 245 सदस्य हैं. इनमें से 233 सदस्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश (दिल्ली, पुडुचेरी, जम्मू-कश्मीर) का प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं, 12 सदस्यों को राष्ट्रपति नामित करते हैं. इस बार सदस्यों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच राज्यसभा सदस्यों के लिए मतदान होगा. मतदान खत्म होने के बाद ही नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















