पश्चिम बंगालः अनुपम हजारा बीजेपी में शामिल, टीएमसी ने दिखाया था बाहर का रास्ता
टीएमसी ने सांसद अनुपम हजारा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था. पार्टी से सस्पेंड होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि हजारा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 से पहले तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित सांसद अनुपम हजारा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. अनुपम हजारा पश्चिम बंगाल के बोलपुर से सांसद हैं. पार्टी ने इसी साल जनवरी महीने में उन्हें सस्पेंड कर दिया था.
हजारा पर आरोप था कि उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी की. टीएमसी को हजारा के फेसबुक पोस्ट पर आपत्ति था. बीजेपी में शामिल होने को लेकर हजारा ने पहले इनकार किया था. साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता मुकुल रॉय से मुलाकात को लेकर कहा था कि यह झूठ है.
अब हजारा दिल्ली आकर बीजेपी में शामिल हो गए. माना जा रहा है कि हजारा के शामिल होने से बीजेपी को बंगाल में मजबूती मिल सकती है. बता दें कि हाल के दिनों में कई नेता टीएमसी में शामिल हुए हैं.
इससे पहले टीएमसी को तब बड़ा झटका लगा था जब पार्टी के कद्दावर नेता मुकुल राय बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी में शामिल होने के बाद टीएमसी के खिलाफ उन्होंने एक के बाद एक कई हमले बोले थे.
साल 1982 में जन्में हजारा साल 2005 से एक एनजीओ के साथ जुड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. असम विश्वविद्यालय से हजारा ने ग्रामीण स्वच्छता में पीएचडी किया है. वह कफी दिनों तक विश्व भारती विश्वविद्यालय में पढ़ा चुके हैं.
ममता बनर्जी का नया शिगूफा, कहा- सरकार अगले महीने फिर कर सकती है सर्जिकल स्ट्राइक
कुबेर के खजाने का 'खलनायक' ! फरेब के धंधे की 'अंडरग्राउंड कंपनी' ! एक बड़ा खुलासा
टॉप हेडलाइंस

