MCD Election 2022: मनीष सिसोदिया का दिल्ली वासियों से वादा, कहा- कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान होगी प्राथमिकता
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्लीवासियों से वादा किया कि यदि आप सरकार सत्ता में आती है तो सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान करना उनकी प्राथमिकता होगी.

Manish Sisodia Promise: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड पर मतदान होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी 3 सालों से एमसीडी पर कायम बीजेपी को नगर निगम की सत्ता से बेदखल करने में पुरजोर कोशिशें कर रही हैं. वहीं बीजेपी भी अपनी जीत को दोबारा दर्ज करने के लिए हर अथक प्रयास कर रही है. दोनों ही पार्टियां अपने-अपने वादों से जनता को लुभाने में लगी हुई है.
बीते दिन नगर निगम के चुनाव प्रचार करने के दौरान मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों से वादा किया कि यदि वह नगर निगम की सत्ता में जीत दर्ज करती है तो उनकी यही प्राथमिकता होगी कि सफाई कर्मचारियों को समय के अनुसार वेतन भुगतान किया जाए. इसके अलावा दिल्ली की सड़कों पर बने गड्ढों की भराई, साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दिया जाएगा.
सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना
बुधवार को राजधानी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया उन्होंने कहा कि कृष्णा नगर में व्यापारियों से बीजेपी पैसे वसूले हैं साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन्हें इस "अभिशाप" से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गलियों में गड्ढों में पानी भर जाने से कई बीमारियों को जन्म देता है लेकिन बीजेपी इस समस्या की ओर ध्यान देने के बजाय इसे पूरी तरह से दरकिनार किया.
बीजेपी ने बीते 5 सालों में कभी भी कूड़े के प्रबंधन को अपनी ड्यूटी नहीं समझा है. इसके अलावा सिसोदिया ने यह भी कहा कि लगभग सभी कॉलोनिया की नालियां बंद हैं जिसके कारण ओवरफ्लोइंग हो रही है. उन्होंने कहा कि यदि आप सरकार सत्ता में आती है तो हम इन सभी मुद्दों पर काम करेंगे.
राजधानी में मनाया जाएगा शुष्क दिवस
शहर के आबकारी विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की जिसमें यह घोषणा की थी कि दिल्ली में शुक्रवार से रविवार तक शुष्क दिवस मनाया जाएगा और निकाय चुनाव संपन्न होने तक शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. यह शुष्क दिवस 2 दिसंबर की शाम 5:30 बजे से लेकर 4 दिसंबर शाम 5:30 बजे तक शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाएगा. साथ ही विभाग ने यह भी कहा कि दिल्ली के निकाय चुनाव कीमतों की गणना किस दिन 7 दिसंबर की रात्रि 12:00 बजे से लेकर अगले 24 घंटे तक शुष्क दिवस मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: MCD Elections 2022: एमसीडी चुनाव में 35 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवार ग्रेजुएट, इतने प्रतिशत निरक्षर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















