Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने दागी उम्मीदवारों की बढ़ाई मुश्किलें, बना दिया यह नियम
Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि दागी उम्मीदवारों को तीन बार अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी अखबार में देनी होगी.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है. 16 मार्च को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी किया और चुनाव से जुड़ी पूरी जानकारी दी. इस दौरान चुनाव आयोग ने साफ किया कि दागी उम्मीदवारों को 3 बार अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी अखबार में देनी होगी. इस नियम ने कई बाहूबली उम्मीदवारों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं.
कई ऐसे बाहुबली उम्मीदवार हैं, जो जेल में रहते हुए चुनाव लड़ते हैं और जीत भी हासिल कर लेते हैं. इन उम्मीदवारों को 3 बार अखबार में अपने आपराधिक रिकॉर्ड का पूरी जानकारी देनी होगी.
क्या होगा असर?
चुनाव आयोग के अनुसार जनता के पास अपने प्रतिनिधि को जानने का पूरा अधिकार है. इस वजह से अगर कोई ऐसा व्यक्ति चुनाव लड़ता है, जिसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, उसे अपने ऊपर लगे आरोप की पूरी जानकारी देनी होती है. इस स्थिति में मतदाताओं को उम्मीदवार के बारे में पूरी जानकारी मिलती है और अपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को अपना नेता चुनने से जनता बच सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















