Lok Sabha Election 2024 Highlights: जेल में बंद झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन पर पत्नी का बड़ा दावा, बोलीं- BJP जानती थी कि...
Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तीसरे चरण का मतदान सात मई 2024 को होगा. इस बार आम चुनाव सात चरण में हो रहे हैं, जबकि चार जून को नतीजे आएंगे.

Background
Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दो चरण का मतदान हो चुका है, जबकि तीसरे चरण के लिए वोटिंग सात मई, 2024 को होगी. इस फेज में 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होनी है. बीजेपी-कांग्रेस, सपा-बसपा समेत सभी पार्टियां तीसरे चरण के लिए पूरी ताकत झोंकती नजर आई हैं.
इस बीच, दिल्ली उच्च न्यायालय ने 29 अप्रैल 2024 को उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को छह साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने का निर्देश देने की मांग की गई थी. याचिका में पीएम पर देवी-देवताओं के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की मांग की गई थी. जस्टिस सचिन दत्ता ने कहा कि याचिका में कोई दम नहीं है और यह पूरी तरह से एक गलत धारणा पर आधारित थी.
इससे पहले, 35 साल से इंदौर लोकसभा सीट पर जीत की बाट जोह रही कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए नामांकन वापसी के आखिरी दिन पर्चा वापस ले लिया. वह सोमवार को ही बीजेपी में औपचारिक रूप से शामिल हो गए, जबकि कर्नाटक में पीएम मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए देश में धर्म आधारित आरक्षण की योजना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह किसी भी सूरत में ऐसा नहीं होने देंगे.
Lok Sabha Election 2024 Live: कल्पना सोरेन ने पति को लेकर और क्या कहा? देखिए
#WATCH | Giridih, Jharkhand: Wife of former Jharkhand CM Hemant Soren and JMM's candidate for Gandey Assembly by-poll Kalpana Soren, says, "...The central govt should fulfil its promises first and then talk about Jharkhand...Hemant Soren could not complete his term (as the chief… pic.twitter.com/0v3FGeBAIx
— ANI (@ANI) April 29, 2024
Lok Sabha Election 2024 Live: झारखंड के पूर्व CM पर पत्नी ने किया बड़ा दावा, कहा- बीजेपी तो...
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर पत्नी कल्पना सोरेन ने बड़ा दावा किया है. चुनावी माहौल के बीच सोमवार (29 अप्रैल, 2024) को उन्होंने राज्य के गिरिडीह में पत्रकारों से कहा- केंद्र सरकार को सबसे पहले वादे पूरे करने चाहिए, जिसके बाद वह झारखंड की बात करे...हेमंत सोरेन सीएम के नाते कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए क्योंकि बीजेपी जानती थी कि अगर वह पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लेंगे तब उन्हें अगले 20-25 साल तक कोई हटा नहीं पाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















