Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी-अमित शाह से लेकर अखिलेश यादव-मायावती तक, आज धुआंधार प्रचार
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Campaign: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर हैं, पीएम मोदी, अमित शाह, अखिलेश यादव, मायावती समेत कई बड़े नेता चुनाव प्रचार में ताकत झोंकेंगे.

Background
Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए सियासी फाइट से पहले तूफानी प्रचार जारी है. लगातार बढ़ते सियासी पारे के बीच पीएम मोदी (PM Modi Rally) मिशन मोड में नजर आ रहे हैं. आज (23 अप्रैल 2024) को पीएम मोदी 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Election Campaign) बंगाल से लेकर महाराष्ट्र और कर्नाटक की सियासी जमीन नापेंगे. पश्चिम बंगाल के मालदा में आज उनका रोड शो होग. रायगंज-अकोला में वो जनसभा करेंगे. वहीं बंगलौर दक्षिण में भी उनका एक रोड शो है.
जेपी नड्डा (JP Nadda) मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. वो रीवा-टीकमगढ़-सतना में चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ अमरोहा में चुनावी जनसभा करेंगे. इसके बाद वो मुरादाबाद जाएंगे. बागपत में भी सीएम योगी की रैली है. इसके साथ ही वो अरुण गोविल के समर्थन में एक रोड शो भी करेंगे.
ठाकुरों की नाराजगी की खबरों के बीच राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज दादरी बिसाहडा में महेश शर्मा के समर्थन में एक बड़ी जनसभा में नजर आएंगे. इसके बाद उनका झारखंड और बिहार का दौरा है, जहां वो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी की मंडी सीट से उम्मीदवार और स्टार प्रचारक कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज जोधपुर में रोड शो करेंगे. पाली में भी उनका कार्यक्रम है.
इस बीच मायावती (Mayawati) हापुड़ रोड अलीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी. मायावती का आज अलीगढ़ का भी एक चुनावी कार्यक्रम है. मेरठ में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज दोपहर को सिवालखास में अखिलेश की जनसभा है. इसके साथ ही अखिलेश यादव आज अलीगढ़ में भी एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. एआईएमआईएम अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अमौर, बैसी और बेलवा किशनगंज में लोकसभा प्रत्याशी अख्तरुल ईमान के लिए विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
Lok Sabha Election 2024: धरने पर बैठे कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली सूखा राहत को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
#WATCH | Karnataka: Congress leaders, including CM Siddaramaiah and Deputy CM DK Shivakumar, stage protest over drought relief to be provided by the central government. The State Government alleges "stepmotherly treatment" by the Central Government.
— ANI (@ANI) April 23, 2024
Visuals from Gandhi statue at… pic.twitter.com/zL3MN2SEVJ
Lok Sabha Election 2024: 'तुष्टिकरण की राजनीति से निकलें बाहर'
अमित शाह ने सीएए पर चिदंबरम की टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की है. अमित शाह ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति से बाहर निकलें.
"Rise out of appeasement politics": Amit Shah slams Chidambaram over his remarks on CAA
— ANI Digital (@ani_digital) April 23, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/x4FOKHMIN2#AmitShah #PChidambaram #CAA #Congress pic.twitter.com/KzDVXcrTUI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















