Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू, 26 अप्रैल को वोटिंग
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अप्रैल थी. दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान होना है.

Background
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण के लिए नामांकन (Lok Sabha Election Second Phase Nomination Date) की प्रक्रिया आज (28 मार्च 2024) शुरू हो रही है. लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के तहत अलग-अलग राज्यों में 102 सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख खत्म हो चुकी है. हालांकि, अभी उम्मीदवारों के पास नाम वापस लेने का समय है. दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के पास 272 सांसदों का समर्थन जरूरी है. दूसरे चरण में 13 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होना है.
भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक, जिन सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है, वहां नामांकन के लिए आखिरी तारीख 4 अप्रैल है. वहीं, नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल है. दूसरे चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मणिपुर में चुनाव होना है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरण में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 7 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.
लोकसभा चुनावों की तारीखों के नजदीक आते ही बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक सभी उम्मीदवारों को फाइनल करने में लगी हुई हैं. बीजेपी (BJP) ने अब तक अपनी 7 लिस्ट में 400 से ज्यादा उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बीजेपी का लक्ष्य अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें जीतने का है. कांग्रेस लोकसभा चुनावों के लिए 8 लिस्ट जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने अब तक 208 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस की कोशिश अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की है.
Lok Sabha Election 2024 Live: सीतारमण के फैसले पर डी राजा ने उठाए सवाल
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है. इस वजह से वो चुनाव नहीं लड़ रही हैं. इस पर सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि अगर उनके पास पैसा नहीं है, इसका मतलब है कि वित्त मंत्री के रूप में उनकी नीतियां खराब हैं. उनके पास पैसा नहीं है, लेकिन पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी चुनाव लड़ रहे हैं. इसका मतलब है कि वो मानती हैं कि इन नेताओं के पास पैसा है.
Lok Sabha Election 2024 Live: जेल में बंद आजम खान भी समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक
समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जेल में बंद आजम खान को भी पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया गया है. इस सूची में कुल 40 नाम हैं. अखिलेश यादव, जया बच्चन और डिंपल का नाम भी स्टार प्रचारकों में शामिल है.
Source: IOCL


















