Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी पर भड़कीं ममता बनर्जी, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
Lok Sabha Election: सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. पीएम मोदी से लेकर जेपी नड्डा तक आज कई नेता रैलियां करेंगे.

Background
Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस शुक्रवार (5 अप्रैल) अपना घोषणापत्र जारी करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए आज सुबह 11.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. घोषणापत्र लॉन्च के तुरंत बाद, कांग्रेस 6 अप्रैल को जयपुर और हैदराबाद में मेगा रैलियां आयोजित करेगी.
पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के चुरु में आज दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड के हरिद्वार में सुबह 10.50 बजे माया देवी मंदिर जायेंगे और वहां पूजन-अर्चन करेंगे. इसके ठीक बाद वे माया देवी मंदिर में ही साधु-संतों का सान्निध्य प्राप्त करेंगे.
रोड शो करेंगे जेपी नड्डा
नड्डा दोपहर 12:20 बजे हरिद्वार में आर्यन नगर से लेकर ऋषिकुल ग्राउंड तक रोड शो करेंगे और फिर दोपहर 1:20 बजे वे ऋषिकुल यूनिवर्सिटी, हरिद्वार में बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, शक्तिकेंद्र संयोजक और प्रदेश पदाधिकारी सम्मेलन के अतिरिक्त पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे.
Lok Sabha Election Live: कांग्रेस घोषणापत्र पर माधवी लता का हमला
तेलंगाना के हैदराबाद में कांग्रेस के घोषणापत्र पर हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार और बीजेपी नेता माधवी लता ने कहा, "विधानसभा के समय पर भी वे(कांग्रेस) एक घोषणापत्र जारी करते हैं. उसे वे आज तक पूरा नहीं कर पाए हैं. जब विधानसभा चुनाव के ही वादे पूरे नहीं किए गए हैं और आप(कांग्रेस) कुछ नया जारी कर रहे हैं, तो लोगों का विश्वास तो उठ ही जाएगा."
Lok Sabha Election Live: गैर जिम्मेदाराना बातें करना कांग्रेस नेताओं की आदत- राजेंद्र राठौड़
राजस्थान में भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कहा, "कांग्रेस कपोल कल्पित बातें कर रही है. कांग्रेस ने अपने इतने उम्मीदवार भी खड़े नहीं किए कि अगर सारे जीतें तब भी वे अपनी सरकार बना पाएं. उन्हें पता है कि उन्हें सरकार नहीं बनानी. गैर जिम्मेदाराना बातें करना कांग्रेस के नेताओं की आदत है. वे आरक्षण का मुद्दा उठाकर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कभी कामयाब नहीं होंगे."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















