Lok Sabha Election Live: बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, 26 सीट पर लड़ेगी आरजेडी
Lok Sabha Election Live: सीट शेयरिंग को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इस दौरान उनके साथ महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे.

Background
Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए बिहार कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है. शुक्रवार ( 29 मार्च) को दोपहर 12 बजे पटना में आरजेडी कार्यालय में सीट बंटवारे का ऐलान किया जाएगा.
सीट शेयरिंग को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इस दौरान उनके साथ महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे. सभी नेता संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक आरजेडी 26, कांग्रेस 9 और वाम दल 5 सीटों पर लड़ेंगे, वहीं, पूर्णिया सीट आरजेडी के पास रहेगी.
उधर मुंबई में प्रकाश आंबेडकर की दोपहपर 2 बजे मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान प्रकाश आंबेडकर बताएंगे कि MVA के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन क्यों नहीं हो सका. वह इस बात का भी खुलासा करेंगे के महाराष्ट्र में VBA खिलाफ कौन साजिश रच रहा था.
Lok Sabha Election Live: अनुराग ठाकुर बोले- नाम का गठबंधन है I.N.D.I.A.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि I.N.D.I.A. नाम का गठबंधन है. पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी. पश्चिम बंगाल में भी विपक्षी दलों का गठबंधन नहीं है. यह गठबंधन सिर्फ दिखावे के लिए बना है.
Lok Sabha Election Live: बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने नमो एप के जरिए तमिलनाडु बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ड्रग्स बच्चों का भविष्य बर्बाद कर देंगे. पिछले कुछ दिनों में जितने ड्रग्स पकड़े गए हैं. उनके तार तमिलनाडु से जुड़े हैं. आपको ड्रग्स और ड्रग माफियाओं से बचाने में बीजेपी सक्षम है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















