लोकसभा 2019: थोड़ी देर में देखें Exit Poll, जानें ABP न्यूज़ पर कहां देख सकते हैं नतीजे
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 91 सीटों पर, दूसरे चर 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 115 सीटों पर, चौथे चरण में 71 सीटों पर, पांचवे चरण में 51 सीटों पर और छठे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हुई.

Loksabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज अंतिम और सातवें चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होते ही एक्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. ABP न्यूज़ पर शाम चार बजे से एग्जिट पोल की नॉन स्टॉप कवरेज शुरू होगी, जिसमें सभी राज्यों की लोकसभा सीटों पर पूरे विशलेषण के साथ अनुमानित नतीजे बताए जाएंगे.
कहां-कहां देख सकते हैं?
आप तक एग्जिट पोल के नतीजों को पहुंचाने के लिए ABP न्यूज़ ने खास तैयार की है. टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर एग्जिल पोल नतीजों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ एग्जिट पोल पर लिखी गई स्टोरी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ सकते हैं.
लाइव टीवी: abpnews.abplive.in/livetv/
हिंदी वेबसाइट: abpnews.in
अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको एग्जिट पोल से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
हिंदी ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnewshindi
अंग्रेजी ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnewstv
नतीजों से आगे भी बहुत कुछ
एग्जिट पोल तो पेश किए ही जाएंगे, इसके साथ ही किस सूबे में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. कितना फीसदी वोट किस पार्टी की झोली में जा सकता है. पार्टियों के हारने और जीतने के पीछे के किरदार क्या होंगे. इन संभाविता हार-जीत के क्या मायने हो सकते हैं. सभी पार्टियों के नेताओं और चुनावी एक्सपर्ट की जुबानी आप जान पाएंगे कि असल क्या तस्वीर उभर सकती है.
लोकसभा चुनाव में किस चरण में कितने सीटों पर डाले गए थे वोट
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 91 सीटों पर, दूसरे चर 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 115 सीटों पर, चौथे चरण में 71 सीटों पर, पांचवे चरण में 51 सीटों पर और छठे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हुई, जबकि सातवें चरण में आज 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
Source: IOCL
















