Haryana Election 2024: विनेश फोगाट संग प्रियंका! जुलाना में चलाएंगी 'ब्रह्मास्त्र'
Election 2024: प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से जुलाना पहुंचेंगी. वह जुलाना अनाज मंडी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद प्रियंका का अगला पड़ाव बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र होगा.
Haryana Assembly Election 2024 Latest News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार का सिलसिला अंतिम दौर में है. सभी प्रत्याशी अब प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने इस बार की सबसे चर्चित प्रत्याशी विनेश फोगाट के पक्ष में प्रियंका गांधी को चुनाव प्रचार के लिए उतारने का फैसला किया है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार (2 अक्टूबर) को जींद के जुलाना में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी सुबह 11:00 बजे हेलीकॉप्टर से जुलाना पहुंचेंगी. यहां से वह जुलाना की अनाज मंडी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. इस जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रियंका गांधी का अगला पड़ाव बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र होगा. वह यहां से हेलीकॉप्टर के जरिये ही वहां पहुंचेंगी. वहां भी प्रियंका एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.
इस बार जुलाना में है कड़ा मुकाबला
बता दें कि जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस ने इस बार इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है. इस सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला है. बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है, जबकि आम आदमी पार्टी ने कविता दलाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. इनेलो-बसपा गठबंधन से डॉ. सुरेंद्र लाठर मैदान में हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर इनेलो प्रत्याशी ने ही जीत दर्ज की थी.
इनेलो का गढ़ मानी जाती है जुलाना सीट
जुलाना विधानसभा सीट जाट बाहुल्य है. जाट वोटर यहां जीत-हार तय करते हैं. इस सीट को इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) का गढ़ माना जाता है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी इनेलो ने यहां जीत दर्ज की. अब तक हुए 13 विधानसभा चुनावों में सिर्फ चार बार ही कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की है. 15 साल से कांग्रेस यहां जीत दर्ज नहीं कर पाई है. कांग्रेस ने यहां 2004 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें