एक सवाल के जवाब में बोले राहुल गांधी- हार्दिक पटेल चुनाव जीतेंगे
हार्दिक के पार्टी में शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 'हार्दिक चुनाव जीतेंगे'. साल 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का समर्थन किया था.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. हार्दिक पटेल ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ली. हार्दिक के पार्टी में शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 'हार्दिक चुनाव जीतेंगे'.
दरअसल, राहुल से सवाल पूछा गया था कि ''लोकसभा चुनाव में सीटें अगर आ भी गईं तो क्या सांसद और विधायक पार्टी के साथ टिक पाएंगे. इस पर राहुल ने कहा, हां टिक पाएंगे. राहुल से जब हार्दिक पटेल के चुनाव लड़ने के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'हार्दिक चुनाव जीतेंगे'.''
कांग्रेस में शामिल होने के बाद पाटीदार नेता ने राहुल गांधी की तारीफ की और कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष ईमानदार हैं. लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने कांग्रेस और राहुल को क्यों चुना. मैंने राहुल गांधी को चुना क्योंकि वह ईमानदार हैं. वह एक तानाशाह की तरह काम करने में विश्वास नहीं करते हैं.''
इससे पहले खुद हार्दिक पटेल ने एलान किया था कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. ऐसी चर्चा है कि गुजरात की जामनगर सीट से वे लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. पूनमबेन मादाम यहां से सांसद हैं. गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं.
पश्चिम बंगाल: सभी सीटों पर ममता ने जारी की टीएमसी की लिस्ट, 41 फीसदी महिलाओं को दिया टिकट
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















