Goa Election Result 2022: गोवा की पणजी सीट से चुनाव हारे मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर, कहा - नतीजों से हूं हताश
Goa Election Result: उत्पल पर्रिकर और गोवा बीजेपी के बीच काफी लंबे समय से तनातनी चल रही थी, लेकिन जब पणजी सीट पर बीजेपी ने उत्पल को टिकट नहीं दिया तो उन्होंने निर्दलीय उतरने का फैसला किया.

Goa Election Result: गोवा विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ रहे हैं, जिनमें बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. लेकिन गोवा से एक बड़ी खबर ये सामने आई है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी से चुनाव हार गए हैं. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद उत्पल पर्रिकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
बीजेपी से तनातनी के बाद निर्दलीय लड़ा था चुनाव
उत्पल पर्रिकर और गोवा बीजेपी के बीच काफी लंबे समय से तनातनी चल रही थी, लेकिन जब पणजी सीट पर बीजेपी ने उत्पल को टिकट नहीं दिया तो उन्होंने निर्दलीय उतरने का फैसला किया. उत्पल ने बीजेपी उम्मीदवार पर कई आरोप लगाए और कहा कि वो इस सीट से नहीं चुने जाने चाहिए. बता दें कि दिवंगत मनोहर पर्रिकर काफी लंबे समय तक इस सीट पर विधायक रहे थे. पणजी से हार के बाद उत्पल पर्रिकर ने कहा कि, 'मैं अपनी लड़ाई से संतुष्ट हूं लेकिन नतिजों से थोड़ा हताश हूं.' बता दें कि पणजी विधानसभा सीट से बीजेपी ने बाबुश मोनसेरेट को टिकट दिया था.
Source: IOCL
















