#ABPExitPoll2019: तमिलनाडु में यूपीए को हो सकता है बंपर फायदा, AIADMK के साथ का बीजेपी को फायदा नहीं
Exit Polls 2019: लोकतंत्र की सबसे बड़ी परीक्षा के रिजल्ट का वक्त करीब आ रहा है. एबीपी न्यूज अपने तमाम पाठकों और दर्शकों के लिए लेकर आया है सबसे सटीक और सबसे बड़ा एग्जिट पोल. एबीपी न्यूज़ और नीलसन ने एग्जिट पोल के जरिए जानने की कोशिश की है कि नतीजों का रुख क्या रहेगा.

ABP Exit Poll 2019: तमिलनाडु में इस बार लोकसभा चुनाव परिणाम में AIADMK का जादू खत्म हो सकता है और DMK की जबर्दस्त वापसी हो सकती है. एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्जिट पोल में इस बात के संकेत मिल रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में 37 सीटें जीतने वाली एआईएडीएमके का इस बार बीजेपी से गठबंधन है, एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक 39 सीटों वाले तमिलनाडु में एआईएडीएके को 6, बीजेपी को एक, सीपीआई को दो, सीपीएम को दो, डीएमके को 13, कांग्रेस 7, एमडीएमके को एक, पीएमके को 2, वीकेसी को 1 और अन्य को तीन सीट मिल मिलने का अनुमान है. बता दें कि डीएमके का राज्य में कांग्रेस से गठबंधन है.
पिछले लोकसभा चुनाव में क्या हुआ था- पिछले लोकसभा चुनाव में AIADMK 37 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी थी. वहीं, अन्य दो सीटों में एक बीजेपी को तो एक सीट पीएमके को मिला था.
पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे- राज्य में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में AIADMK ने 134 साटें जीती थी. वहीं डीएमके को 89 सीटों पर जीत मिली थी. 8 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थी जबकि एक सीट आईयूएमएल को मिली थी.
2014 में वोट प्रतिशत- 44.3 प्रतिशत वोट लोकसभा चुनाव 2014 में AIADMK को मिला था. जबकि बीजेपी को केवल 5.5 प्रतिशत वोट मिले थे. कांग्रेस को 4.3 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं DMK को 23.6 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं विधानसभा चुनावों की बात करें तो AIADMK को 41.06 प्रतिशत, DMK को 31.86 प्रतिशत , कांग्रेस को 6.47 प्रतिशत और बीजेपी को सिर्फ 2.86 प्रतिसत वोट मिले थे.
Source: IOCL
















