Delhi Election Result 2025: इस सीट पर कांग्रेस बिगाड़ रही AAP और BJP दोनों का खेल, चौंका रहा रुझान
Delhi Election Result 2025: बादली विधानसभा उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती है. इस बार यहां आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.

Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली की बादली विधानसभा सीट जो उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और इस बार बेहद दिलचस्प मुकाबले का गवाह बन रही है. दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों के नतीजों के साथ बादली सीट का चुनाव परिणाम भी शनिवार (8 फरवरी) को घोषित किया जाएगा. शुरुआती रुझानों में इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.
आम आदमी पार्टी के अजेश यादव पिछले दो बार से इस सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं और अब लगातार तीसरी बार जीतने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस ने मजबूत प्रत्याशी उतारा है. कांग्रेस ने अपने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को मैदान में उतारा है जो AAP और BJP दोनों के समीकरण बिगाड़ सकते हैं. वहीं भाजपा के दीपक चौधरी भी पूरे दमखम के साथ मुकाबले में हैं और सत्ता परिवर्तन की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि कौन किस पर भारी पड़ेगा यह दोपहर तक ही साफ हो पाएगा.
मतदान प्रतिशत में आई गिरावट, किसे होगा फायदा?
बादली विधानसभा क्षेत्र में इस बार बुधवार (5 फरवरी) को हुए मतदान में पिछले चुनाव की तुलना में कम वोटिंग दर्ज की गई. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां 63.58 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार ये घटकर 60.88 प्रतिशत रह गया. कम मतदान का असर किस पार्टी के प्रदर्शन पर पड़ेगा यह नतीजे आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. पिछले दो चुनावों में AAP ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार कांग्रेस और भाजपा के कड़े मुकाबले ने चुनावी गणित को दिलचस्प बना दिया है. अब देखना होगा कि जनता किसे अपना नया प्रतिनिधि चुनती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















