Assembly Election 2023 Live: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में धुआंधार प्रचार
Assembly Election 2023: मिजोरम में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में भी पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो चुका है. अब बारी मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना की है.

Background
Assembly Election 2023 Live Update: तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोटिंग है. इससे पहले मतदान के लिए जारी नोटिफिकेशन के तहत आज (10 नवंबर) नामांकन करने का आखिरी दिन है. जो प्रत्याशी अभी तक नामांकन नहीं कर पाए हैं, वे आज शाम तक अपना नॉमिनेशन फॉर्म संबंधित निर्वाचन कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं.
चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत अब उम्मीदवारों की ओर से दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का काम 13 नवंबर तक किया जाएगा. इसके बाद अगर किसी भी उम्मीदवार को अपना नाम वापस लेना है तो वह 15 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकता है.
119 सीटों के लिए 30 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा की 119 सीटों के लिए मतदान होना है. यहां 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब बीआरएस) ने कुल 119 विधानसभा सीटों में से 88 पर जीत दर्ज करते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली थी. असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम 7 सीट जीतने में कामयाब रही थी. इसके अलावा तेलुगू देशम पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. बहुमत हासिल करने के बाद यहां के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई में सरकार बनी थी.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी प्रचार तेज
वहीं छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत 70 सीटों के लिए और मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए मतदान होगा. इसे लेकर अब चुनाव प्रचार काफी तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बड़े नेता लगातार यहां जनसभाएं कर रहे हैं. इसके बाद राजस्थान में मतदान होगा. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. यहां पर फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है.
ये भी पढ़ें
तारीख 2 अक्टूबर, साल 1994, रामपुर तिराह कांड: उत्तराखंड की मांग और एक खूनी दास्तान
Telangana Election 2023: गुलाबी कार में बैठकर नामांकन करने पहुंचे BRS प्रत्याशी
बीआरएस नेता कविता राव निजामाबाद शहरी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार गणेश गुप्ता को अपनी गुलाबी कार में बैठाकर नामांकन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस तक ले गईं.
VIDEO | BRS leader @RaoKavitha drives a car as she accompanies party candidate from Nizamabad Urban constituency Ganesh Gupta for his nomination.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2023
(Source: Third Party)#TelanganaElections2023 #AssemblyElectionsWithPTI pic.twitter.com/L098cgTJYL
Chhattisgarh Election 2023: राजीव शुक्ला ने केंद्र सरकार पर किया हमला
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आक्रमक मूड में नजर आ रही है. रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने जो पैसा विज्ञापन में खर्च किया, अगर वो पैसा योजनाओं पर खर्च किया होता तो वो योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंच जातीं''
VIDEO | “The money they (BJP) used in advertising, had they spent that money on the schemes then those schemes would have reached to the grassroots," says Congress leader @ShuklaRajiv at a press conference in Raipur, Chhattisgarh. pic.twitter.com/iaMpwXmBdN
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2023
Source: IOCL
















