एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया की टॉप 5 यूनिवर्सिटी...यहां पढ़ने के लिए छात्रों को देनी होती है इतनी मोटी फीस
आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी और टॉप यूनिवर्सिटी के बारे में बताएंगे, जहां से पढ़ने की हर छात्र की इच्छा होती है.

दुनिया की टॉप 5 यूनिवर्सिटी.
Source : Freepik
World's Top University: शिक्षा पर सबका अधिकार है. हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा एक अच्छे स्कूल और उसके बाद कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बने. आज हम आपको दुनिया की ऐसी पांच यूनिवर्सिटी के बारे में बतांएगे. जो विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी तो हैं लेकिन इनमें पढ़ने के लिए बहुत ज्यादा फीस अदा करनी होती है.
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT): इस संस्थान में छात्रों को पढ़ने के लिए बेहद मोटी फीस अदा करनी होती है. यहां प्रोग्राम के आधार पर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स से फीस ली जाती है. अगर ट्यूशन फीस की बात करें तो यहां की ट्यूशन फीस 4,438,161 रुपये से लेकर 4,948,232 रुपये है.
- कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Caltech): कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पासाडेना, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है. दुनिया में Caltech अग्रणी वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थानों में है. यहां के शिक्षकों, पूर्व छात्रों ने कई नोबेल पुरस्कार व अन्य पुरस्कार भी जीते हैं. Caltech प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के लिए अंतर्राष्ट्रीय छात्रों से करीब 4,504,994 रुपये ट्यूशन फीस लेता है.
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की जानी मानी यूनिवर्सिटी में से एक है. हर छात्र का सपना इस यूनिवर्सिटी से पढ़ने का होता है. लेकिन कुछ ही छात्रों का ये सपना पूरा हो पाता है. अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ट्यूशन फीस 4,183,456 रुपये से लेकर 4,470,670 रुपये प्रति साल है.
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरह ही हार्वर्ड यूनिवर्सिटी छात्रों के बीच काफी फेमस है. ये विश्वविद्यालय हर शैक्षणिक वर्ष के लिए इंटरनेशनल स्टूडेंट्स से 3,884,030 रुपये की ट्यूशन फीस लेता है.
- कैंब्रिज यूनिवर्सिटी: विश्व प्रसिद्ध "Cambridge University" से हर कोई अपनी डिग्री हासिल करना चाहता है. इसने अपने उत्कृष्ट शिक्षा और अनुसंधान के लिए विश्व भर में प्रसिद्धि हासिल की है. कोर्स के आधार अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ट्यूशन फीस प्रति वर्ष 3,052,834 रुपये से लेकर 4,042,943 रुपये तक है.
यह भी पढ़ें-
ये कंप्यूटर लैंग्वेज सीख ली तो कंपनी बुला कर देगी लाखों के पैकेज वाली नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
Advertisement
Advertisement

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion