एक्सप्लोरर
Corona Virus: UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के लिए प्रमाण पत्र सत्यापन प्रक्रिया हुई स्थगित
यूपीएसएसएससी ने देश में लॉकडाउन के कारण ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.

प्रतीकात्मक फोटो
UPSSSC VDO Gram Panchayat Adhikari Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 02- परीक्षा 2018 के अंतर्गत सम्मिलित ग्राम विकास अधिकारी (सा.क.), ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा – 2018 के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. वे अभ्यर्थी जिन्होंने इन पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को क्वालीफाई किया था और उन्हें अभिलेख परीक्षण / सत्यापन के उपयुक्त पाया गया था. वे उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के स्थगित होने से संबंधित नोटिस आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इस नोटिस के अनुसार सम्मिलित ग्राम विकास अधिकारी (सा.क.), ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा – 2018 के अभिलेख परीक्षण / सत्यापन से संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अभिलेख परीक्षण / सत्यापन का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम आयोग की अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है. उक्त अभिलेख परीक्षण / सत्यापन कार्यक्रम की सूचना आयोग की वेबसाइट पर पृथक से अपलोड की जायेगी. विदित हो कि सम्मिलित ग्राम विकास अधिकारी (सा.क.), ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक लिखित परीक्षा – 2018 के आधार पर कुल रिक्त 1953 पदों के लिए मात्र 1553 अभ्यर्थियों को अर्ह पाया गया है. ऐसे अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन/ परीक्षण दिनांक 19-03-2020 से 02-04-2020 तक के मध्य आयोजित किया जाना निर्धारित था जो कि स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही संबंधित अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि वे डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन लेटर व अन्य प्रपत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर रख लें. रिक्तियों की कुल संख्या - 1953 पद पदों का विवरण
- ग्राम विकास अधिकारी
- ग्राम पंचायत अधिकारी
- समाज कल्याण पर्यवेक्षक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















