UP Board School: यूपी में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल 15 दिसंबर से खोलने के आसार नहीं
UP Board School Reopen: उत्तर प्रदेश में कक्षा 6वीं से लेकर 8वीं तक स्कूलों को खोलने के आसार नहीं हैं. कुछ राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से वृद्धि हो रही है.
UP Board School Reopen 2020: उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूलों को 15 दिसंबर 2020 से खोलने से प्रधानाचार्यों ने सहमति जताई है. प्रदेश के प्रधानाचार्यों/ प्रधानाध्यापकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अपनी रिपोर्ट भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि कक्षा 9वीं से कक्षा 12 वीं तक स्कूल खुल रहे हैं. उसमें भी छात्र-छात्राओं की उपस्थित काफी कम है. जबकि परिषदीय विद्यालय भी अभी तक नहीं खुल सके हैं. प्रधानाचार्यों का कहना है कि कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर वृद्धि होने लगे है. ऐसे में 15 दिसंबर 2020 से जूनियर हाईस्कूल {6वीं से 8 वीं} न खोले जाएं.
उल्लेल्ख्नीय है कि स्कूल खोलने के संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने 24 नवंबर 2020 को प्रदेश के सभी डीआईओएस को पत्र जारी कर फीडबैक मांगा था.
कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमितों के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकांश कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने स्कूल न खोले जाने की रिपोर्ट डीआईओएस को सौंपी है. डीआईओएस ने यह रिपोर्ट बोर्ड सचिव को सौंप दी. बोर्ड सचिव ने इस रिपोर्ट को शासन के पास भेज दिया है. ऐसे में अभी स्कूलों का खुलना संभव नहीं लगता.
उल्लेल्ख्नीय है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को एक पत्र लिखकर कहा था कि वे कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से विद्यालय खोलने या न खोलने को लेकर उनकी राय जानें. उसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से सभी स्कूलों से फोन पर संपर्क किया गया.
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि अनलॉक-5 की गाइडलाइन में दिए गए दिशानिर्देशों के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया है. उसमें भौतिक रूप से अध्यापन कार्य किया जा रहा है.
कक्षा 6वीं से 8वीं तक के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से राय ली गई उनमें से करीब 70 फीसदी प्रधानाध्यापकों की राय में 15 दिसंबर 2020 से स्कूल नहीं खोले जाने चाहिए. डीआईओएस ने इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को भेज दी गई है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















