कनाडा से बेहतर और सस्ती पढ़ाई होती है इन देशों में, भारतीय छात्र कर सकते हैं अप्लाई
विदेश शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं यहां बताए गए देशों से पढ़ाई कर सकते हैं. इन देशों में मौजूद संस्थानों में विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है.

प्रत्येक वर्ष भारत से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए विदेश जाते हैं. जिनमें कनाडा भी एक प्रमुख देश है. लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों ही देशों के बीच टेंशन का माहौल है. जिसे देखते हुए कई विद्यार्थी काफी चिंतित हैं. लेकिन अगर आप भी विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं. तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. यहां हम आपको ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां सस्ती और बेहतर पढाई होती है.
जर्मनी
जर्मनी को इंजीनियरिंग की क्षमता और नवाचार के लिए जाना जाता है. यहां के अधिकांश सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में स्नातक और पीएचडी कार्यक्रमों को कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. छात्रों को नामांकन और प्रशासन के लिए शुल्क देने की जरूरत होती है. यहां कई स्कॉलरशिप हैं जो अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को अधिक सुलभ बनाने और उनके खर्चों को कम करते हैं. जर्मन विश्वविद्यालयों में विदेशी स्नातकों के पास कई नौकरी के अवसर हैं.
फिनलैंड
ज्यादातर विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए फिनलैंड जाते हैं. यहां पढ़ाई बहुत सस्ती है और कई अच्छे कोर्स भी हैं. फिनलैंड के स्कूल भी विदेशी विद्यार्थियों को कई स्कॉलरशिप देते हैं. यह देश छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी देता है. ये देश अन्य देशों की तुलना में सुरक्षित और शांत हैं.
ताइवान
ताइवान में विश्व के कुछ सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय स्थित हैं. ये उच्च गुणवत्ता वाले कोर्स काफी कम फीस में ऑफर करते हैं. यहां, डिजाइनिंग कोर्स, बिजनेस इनोवेशन , मैनेजमेंट कोर्स और अंतरराष्ट्रीय बिजनेस कोर्स सबसे अच्छे माने जाते हैं.
मेक्सिको
मेक्सिको भी लगातार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. यहां कई ऐसे कोर्स हैं जो विदेशी छात्रों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. ये देश कनाडा की तुलना में सस्ता है.
यह भी पढ़ें- UPSC ने जारी किए NDA और NA II एग्जाम के नतीजे, फटाफट करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























