SSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें CGL, MTS समेत सभी एग्जाम कब होंगे?
SSC ने आगामी परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC Exam Calender Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आगामी वर्ष 2025-26 के लिए सभी प्रमुख भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर में SSC CGL 2025, SSC GD, दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर (SI) परीक्षा समेत अन्य जरूरी परीक्षाओं के संभावित डेट्स दी गई हैं. उम्मीदवार इस एग्जाम कैलेंडर को आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
SSC की तरफ से जारी किए गए कैलेंडर में विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन की तारीख, अंतिम तारीखें व परीक्षा की संभावित डेट्स की डिटेल्स दी गई है. इस वर्ष की कुछ प्रमुख परीक्षाएं जैसे कि SSC CGL 2025 (टियर-1) 22 अप्रैल से शुरू होकर जून और जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. वहीं SSC GD Constable Exam और SSC Stenographer Exam जैसी परीक्षाएं भी अक्टूबर से नवंबर 2025 के बीच प्रस्तावित हैं.
यह भी पढ़ें-
किस क्लास में पढ़ता है क्रिकेट के मैदान का 'सूर्यवंशी'? पिच पर आते ही करता है चौके-छक्कों की बारिश
MTS परीक्षा कब?
साथ ही साथ SSC Selection Posts 2025 की भर्ती के लिए परीक्षा जून-जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी. वहीं, Delhi Police Sub-Inspector की परीक्षा मई 2025 में आयोजित की जाएगी और Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical) की परीक्षा भी अगस्त व सितंबर 2025 में प्रस्तावित है. इसके अलावा Multi Tasking Staff (MTS) परीक्षा की जून और जुलाई 2025 के बीच होंगी.
यह भी पढ़ें-
SSC परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड कैसे करें
कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा. वहां "View All" के विकल्प पर क्लिक करके परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड किया जा सकता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
